मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी की ज़िला ईकाई बुरहानपुर के तत्वाधान में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली हज़रत सैय्यद अनवार उल्लाह बुखारी की सदारत में स्थानीय दानिश स्कूल चंद्रकला बुरहानपुर में किया गया था। इस आयोजन में मंचासीन अतिथियों और गणमान्य नागरिक गणों की मोजूदगी में ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा ने मरहूम सरपरस्त हज़रत सैय्यद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां के इन्तेक़ाल के बाद शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मौजूदा युवा मुतवल्ली, शहर के युवा धार्मिक विद्वान मौलवी हज़रत सैय्यद अनवार उल्लाह बुखारी का नाम हज वेलफेयर सोसायटी की सरपरस्ती के लिए पेश किया था। मंच संचालन कर रहे संचालन करता इक़बाल अंसारी आईना ने सभी हाज़रीने मजलिस की ओर से हज़रत सैयद अनवार उल्लाह बुखारी से इसे स्वीकार करने का आग्रह किया। जिस उन्हों ने सहर्ष स्वीकार किया। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकित खान खंडवा के ज़रिए हज़रत सैय्यद मोहम्मद अनवार उल्लाह बुखारी किबला ( शाही जामा मस्जिद मुतावल्ली ) को मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी का प्रदेश का सरपरस्त आला बनाया गया जिसमें समाजसेवक हाजी वाजिद इकबाल और उनके तमाम अहबाब ने हज़रत अनवार मियां की पुरजोर गुलपोशी के साथ मुबारकबाद आपकी खिदमत में पेश करने के साथ हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकित खान खंडवा का शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने नौजवान आलीमे दीन, एवं शाही जामा मस्जिद मुतावल्ली को मुन्ताखिब किया। अल्लाह आपकी खिदमत को कबूल फरमाए अमीन। दानिश स्कूल चंद्रकला बुरहानपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश यूनिट से जुड़े ओहदेदारान जनाब मोहम्मद मोईन मतीन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल, एडव्होकेट फ़रीद अहमद, अल्हाज आरिफ अंसारीनाज़, डॉक्टर मुख़्तार शेख खरगोन, रियाज़ उल हक़ अंसारी, इक़बाल अंसारी आईना, अताउल्लाह खान, ज़िला यूनिट के सदर हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादा, सेक्रेटरी अब्दुल रज़्ज़ाक़ सिद्दीकी, यूनिट से जुड़े तमाम मेम्बरान व शहर की मोअज़्ज़िज़ शख्सिययात में सय्यद साजिद अनवर, शाह परवेज़ सलामत, हाफ़िज़ रईस साहब, डॉक्टर सैय्यद नदीम,, डॉक्टर एस एम सादिक,, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के निज सहायक नरेंद्र शिंदे, टीम सैयद जूज़र अली,शऊर आशना सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.