मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दमुआ क्षेत्र में एसडीएम कामिनी ठाकुर तहसीलदार राजेंद्र टेकाम नायब तहसीलदार राजीव नेमा द्वारा अवैध परिवहन और उत्खनन करते हुए दो कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिस पर मिली जानकारी के मुताबिक मनोज जदुवंशी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 जेड बी 3486 अवैध रूप से परिवहन ग्राम बेलनीढ़ाना में तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया और कार्यवाही नायब तहसीलदार राजीव नेमा द्वारा की गई। ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर दमुआ थाने में खड़ा कराया गया जिसका प्रतिवेदन ज़िला कलेक्टर और खनिज विभाग को सौंपने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी कार्यवाही प्रशासन में संयुक्त रूप से अंजाम देते हुए नंदन खदान 2 के पास कन्हान नदी के अंदर रेत का अवैध परिवहन कर नदी को छलनी किया जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली में नंबर नहीं पाया गया ट्रैक्टर मालिक प्रवीण सूर्यवंशी बताया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.