मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जिला चिकित्सालय में बुधवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सिकल सेल एनीमिया टीकाकरण शिविर का विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शुभारंभ किया। शिविर में 63 से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीज जिले में भी है। सिकल सेल एक गंभीर बीमारी है और ज्यादातर जनजातीय (आदिवासी) समुदाय के लोगों में देखी गई है। बुरहानपुर में भी सिकल सेल के सैकड़ों मरीज है। इलाज के लिए उन्हें इंदौर या बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब चयनित मरीजों का उपचार बुरहानपुर में ही किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिकल सेल मिशन लांच किया था। उनका संकल्प है कि सिकल सेल एनीमिया मुक्त हमारा भारत देश हो। इस अभियान के तहत बीमारी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर लगाकर इलाज किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस बीमारी को इलाज के जरिए जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है। लेकिन रोकथाम कर सकते है। इसके लिए मरीज को समय-समय पर खून चढ़ाना होता है।
थैलेसीमिया-निमोनिया के मरीजों को टीके लगाए जाते है। आज बुरहानपुर जिला चिकित्सालय में शिविर आयोजित कर जिलेभर से चयनित मरीजों को लाकर यहां टीकाकरण किया जा रहा है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि शिविर आयोजित करने के पूर्व जिलेभर में स्क्रिनिंग कर मरीजों का चयन करते हुए, इसी प्रकार शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा मरीजों को चिन्हित कर टीकाकरण और औषधि उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 17 सितंबर 2024 से जिला चिकित्सालय परिसर में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर के अवसर पर जनऔषधि केन्द्र शुरूआत करने की घोषणा की।
शिविर में कलेक्टर भव्या मित्तल, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश सिसौदिया, सिविल सर्जन प्रदीप मोसेज, डॉ.गौरव थावानी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज अग्र्रवाल, वरिष्ठ नेता नरहरी दीक्षित, संभाजीराव सगरे, डॉ.दीपक वाभले सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिकगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.