संदीप शुक्ला, भोपाल, NIT; गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर परिवहन और पुलिस विभाग का संयुक्त जांच अभियान जारी है। फर्जी बत्ती और प्रेशर हार्न का उपयोग करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एक जनवरी से शुरू हुए इस जांच अभियान में 4 जनवरी तक प्रदेश भर में 200 से अधिक वाहनों पर अवैध बत्ती लगाने के लिए जबकि 881 वाहनों पर प्रेशर हॉर्न लगाने को लेकर कार्रवाई की गई है। अभियान में विशेष तौर पर ओवरलोडिंग ,परमिट, फिटनेस ,बीमा ,नंबर प्लेट ,प्रेशर हॉर्न , यात्री बसों में आपातकालीन खिड़की, ड्रायवर के ड्रायविंग लायसेंस , प्रेशर हॉर्न , आपातकालीन निकास एवं पी यू सी आदि की जांच की जा रही है।
अभियान के शुरूआती चार दिनों में प्रदेश के सभी 51 जिले में की गई जांच में 1038 वाहनों में ओवर-लोडिंग पाए जाने पर 27 लाख से ज्यादा का चालान वसूला गया। संयुक्त जांच अभियान में 1314 वाहन बिना फिटनेस / परमिट / बीमा पाये गये। इनसे 35 लाख से ज्यादा चालान वसूला गया। वहीँ 63 वाहनों की फिटनेस निरस्त/ निलंबित की गई। इसके साथ ही एक जनवरी 2017 से 4 जनवरी 2017 तक की कार्रवाई में प्रेशर हॉर्न के गलत इस्तेमाल पर कुल 881 वाहनों पर कार्रवाई करके 8 लाख रुपये से अधिक जुर्माना लगाया गया।
अपात्र व्यक्तियों द्वारा बत्ती के अवैध उपयोग पर 203 वाहनों का चालान करते हुए 1 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। चार दिनों की संयुक्त कार्रवाई में 566 वाहन के पी यू सी सर्टिफिकेट के बिना मिले, जबकि आपातकालीन खिड़की न होने पर 80 यात्री बसों पर कार्रवाई की गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.