मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जिले में आगामी गणेश उत्सव, ईद- मिलाद- उन-नबी (बारा वफात), नवरात्रि, बालाजी महाराज रथ उत्सव, दशहरा अन्य त्यौहारों में आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिस में समिति सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये। कलेक्टर ने आमंत्रित सुझावों पर कार्य एवं आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि, विद्युत संबंधी सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखें।
मुख्य चौराहों, मार्गों का अधिकारीगण संयुक्त रूप से भ्रमण कर मौका-मुआयना करते हुए बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य करें। त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल सूचित किया जायें। बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, समिति सदस्यगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें। गणेश विसर्जन के दौरान बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाये। विसर्जन स्थलों पर लाइट व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, जवानों की तैनाती सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये जाये। होमगार्ड एवं पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाये।
कलेक्टर ने सदस्यों से आव्हान किया कि आप आमजनों में जन-जागरूकता लाने में सहयोग करें, ताकि जिले में सभी त्यौहार आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावारण में मनाये जा सकें। वॉलेंटियर्स का सहयोग लिया जाये एवं उनकी सूची पुलिस को भी दी जाये। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने बैठक में कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही है। सभी थानों में माईक्रो स्तर पर तैयारियां जारी है। कड़ी निगरानी के साथ सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित रहेंगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.