मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ज़िला हज कमेटी बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष, धार्मिक विद्वान अधिवक्ता फ़रीद एहमद ने समस्त धर्म प्रेमी जनता और तमाम अकीदतमंदों (आस्था रखने वालों) को इत्तिला दी जाती है कि इस्लामी तिथि के अनुसार आज 29 सफ़र 1446 हिजरी बरोज़ बुध बमुताबिक़ 04 सितंबर 2024 को बाद नमाज़े असर बुरहानपुर के प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत शाह नौमान शाह शीराज़ी आसेरी रेहमतुल्लाह अलेह का संदल शरीफ़ इंशाअल्लाह पीरे तरीक़त शेहज़ादाए ग़ोसे आज़म हज़रत सैयद अबुबकर अहमद साहब क़िब्ला की क़यादत में बक़ाम असीरगढ़ एडवोकेट फ़रीद अहमद चिश्ती क़ादरी और ज़हीर अहमद क़ादरी (मरहूम ममदी साहब)के आबाई मकान सुन्नी मस्जिद के पास से बाद नमाज़े असर निकाला जाएगा और बाद नमाज़े मग़रिब आसताने शरीफ़ पर चढ़ाया जाएगा। एडवोकेट फरीद अहमद ने तमाम अक़ीदतमंदों से शिरकत की गुज़ारिश की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.