पवन परुथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्वालियर को पेयजल सप्लाई करने वाले एकमात्र जलाशय तिघरा का निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने सोमवार को नगर निगम और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तिघरा जलाशय एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को देखा। उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में टंकी कम भरने से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता वहां फुल टंकी भरकर पानी पहुंचाने की व्यवस्था देखें एवं शहर में नियमित पानी सप्लाई की कार्य योजना भी बनाने के निर्देश दिए।
सोमवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव अचानक तिघरा जलाशय पहुंचे और बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तिघरा जलाशय में लीकेज ठीक किए जाने के कार्य को देखा। निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि तिघरा के लीकेज पूर्णता बंद किए जाएं। जिससे बांध सुरक्षित रहे, साथ ही पानी की बर्बादी रोकी जा सकंे। इसके बाद निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने तिघरा से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए डाली गई पेयजल लाइन और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इसके बाद निगमायुक्त ने तिघरा से सप्लाई होने वाले कच्चे पानी को फिल्टर कर शुद्ध करने की पूरी प्रक्रिया को समझा। निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने निर्देश दिए कि शहर में कई स्थानों पर पानी की लाइन के अंत तक पेयजल सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए इस बार ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए कि तिघरा का पानी पाइप लाइन के अंतिम छोर तक पहुंचे, जिससे उसका उपयोग आमजन कर सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.