उद्धव ठाकरे ने सरकार को कहा आउट ऑफ इंडिया, ग्रामीण महाराष्ट्र में MVA के साथ नज़र आ रहा है अजीत पवार गुट | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

उद्धव ठाकरे ने सरकार को कहा आउट ऑफ इंडिया, ग्रामीण महाराष्ट्र में MVA के साथ नज़र आ रहा है अजीत पवार गुट | New India Times

मालवण के राजकोट फोर्ट स्थित शिवाजी महाराज के पुतले के गिर जाने के बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा के नुकसान को टालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवाजी महाराज से क्षमा याचना की। PM ने विनायक सावरकर के अपमान को याद करते हुए कांग्रेस पर तंज कसने का मौका लपक लिया लेकिन उनकी सरकार ने सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया ? इस पर PM ने कुछ नहीं कहा। महाराष्ट्र भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता ने सावरकर के नाम के आगे भारत रत्न लगाए जाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया।

शिवप्रतिमा अवमानना के विरोध में महाविकास आघाड़ी ने प्रदेश में सरकार को जूता मारो आंदोलन किया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गेट वे ऑफ इंडिया से शिंदे – फडणवीस सरकार को आउट ऑफ इंडिया की चेतावनी दी। जामनेर में दही हांडी समारोह के दौरान प्रस्तावित शिवस्मारक के सामने नर्तकियों का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न कराने से आहत विपक्ष ने मंत्री गिरीश महाजन हाय हाय के नारे लगाए। यहां NCP अजीत पवार गुट MVA के साथ नजर आया जिसे राज्य में किए जा रहे प्रोटेस्ट में लगातार MVA के साथ देखा जा रहा है।

उद्धव ठाकरे ने सरकार को कहा आउट ऑफ इंडिया, ग्रामीण महाराष्ट्र में MVA के साथ नज़र आ रहा है अजीत पवार गुट | New India Times

शिवाजी महाराज महाराष्ट्र की बुनियाद और पहचान है , उनके अनादर को लेकर मराठी माणुस में प्रचंड गुस्सा व्याप्त है। शिवाजी राजे का पुतला गिरने की मुख्य वजह निर्माण में सरकार द्वारा किया गया आर्थिक और राजकीय लाभ का भ्रष्टाचार है। जामनेर में विपक्ष की ओर से गिरीश महाजन हाय हाय जैसे नारों के जवाब में भाजपा युवा मोर्चा ने जलगांव में शिवसम्मान आंदोलन किया। स्वराज की रक्षा के लिए मुगलों से संघर्ष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज को मुस्लिम विरोधी बताने वाली विचारधारा का विस्तार दिन प्रति दिन महाराष्ट्र में सिकुड़ता जा रहा है।

उद्धव ठाकरे ने सरकार को कहा आउट ऑफ इंडिया, ग्रामीण महाराष्ट्र में MVA के साथ नज़र आ रहा है अजीत पवार गुट | New India Times

BJS दे रहा है छात्रों को मूल्य वर्धन: शांतिलाल मुथा फाउंडेशन निर्मित मूल्य वर्धन कार्यक्रम तहत शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को मूल्य संस्कारित किया जा रहा है। बोहरा सेंट्रल स्कूल में आयोजित बैठक में भारतीय जैन संगठन के केतन शाह , दीपक चोपड़ा , विनय पारख , प्रवीण पारख , अशोक श्रीमाल , सुमित मुनोत , अनील बोहरा , उज्ज्वला बरडिया , शीतल लोढ़ा , अतुल कोठारी , संगीता मंडलेचा , मोना चोरडिया , अनुकंपा बरडिया , शिल्पा छाजेड , जयश्री लोढ़ा मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading