बच्चों को किया मिलावट के संबंध में जागरूक, चैकिंग प्वाइंट पर दुग्ध वाहनों की जांच से दुग्ध कारोबारियों में मचा हड़कंप | New India Times

आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ भिंड (मप्र), NIT:

बच्चों को किया मिलावट के संबंध में जागरूक, चैकिंग प्वाइंट पर दुग्ध वाहनों की जांच से दुग्ध कारोबारियों में मचा हड़कंप | New India Times

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अटेर रोड़ स्थित सिटी सेंटर स्कूल भिण्ड में जाकर छात्र छात्राओं को मिलावट के संबंध में जागरूक किया एवं बच्चों को दूध तथा दूध से बने पदार्थों, मसलों आदि में मिलावट की जांच के तरीके बताए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ जांच के तरीके सीखे। सिटी सेंटर स्कूल के प्रबंधक श्री आलोक शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने भी मिलावट के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पूरी सहभागिता निभाई। इसके साथ ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्री प्रवीण चौहान एवं थाने के पुलिस बल के साथ कु. रेखा सोनी एवं श्रीमती रीना बंसल खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इंदिरा गांधी चौराह पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर दुग्ध वाहनों एवं छोटे दूधियों को रोककर उनसे दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए। दूधियों पर की गई इस कार्रवाई के दौरान दूधियों में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अब घर-घर दूध पहुंचने वाले दूधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी।

कार्रवाई के दौरान वीनू यादव (दुग्ध वाहन) ग्राम धरई, प्रदीप कुमार (दुग्ध वाहन) ग्राम रानी विरगवां, उग्रसेन जैन (साईकिल) महावीर गंज भिण्ड, श्याम सुंदर गौड़ (टेंकर) वाहन क्रमांक MP 07 HB 4709 फर्म जय कृष्णा डेयरी जिला कन्नौज, कल्ला सिंह (दुग्ध वाहन) मदर डेयरी फूप से दूध के नमूने लिए गए। साथ ही खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई में जोधपुर मिष्ठान भंडार लहार रोड़ भिण्ड से कचोड़ी, चटनी, मिठाई, महेन्द्र किराना स्टोर लश्कर रोड़ हॉस्पिटल के पास भिण्ड से अचार, मसाले, नमकीन, मूलचंद सतीश चंद किराना स्टोर से दाल, चावल, शक्कर, पास्ता, ज्ञानचंद मुकेश कुमार से दाल, सौंफ, मैथीदाना, अभय किराना से दलिया, चाय, मसाले, अभिषेक स्टोर से मूंगफली, दाल, राहुल प्रोविजन से मसाले, सोयाबीन बडी आदि के नमूने लिए गए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading