धर्म नगरी थांदला में पत्रकारों का महा सम्मेलन हुआ आयोजित, एक हज़ार से भी अधिक पत्रकारों ने की शिरकत | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

New India Times

भारतीय पत्रकार संघ का विशाल पत्रकार सम्मेलन थांदला के मेट्रो परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें दुर दराज एवं अन्य राज्यों से एक हजार से भी अधिक संख्या में पत्रकारों का जमावड़ा हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री ठाकुर (केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार) के साथ सुश्री निर्मला भुरिया (केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग) सहित कई भाजपा नेता गण उपस्थित थे।

धर्म नगरी थांदला में पत्रकारों का महा सम्मेलन हुआ आयोजित, एक हज़ार से भी अधिक पत्रकारों ने की शिरकत | New India Times

पत्रकारों को संबोधन एवं मार्गदर्शन के लिए पत्रकार जगत के फायर कलम के धनी जीतु सोनी  (प्रधान संपादक संझा लोक स्वामी) लोह कलम के स्वामी प्रतिक श्रीवास्तव (डिजियाना न्यूज) अग्नि कलम के धनी अर्जुन सिंह चंदेल (प्रधान संपादक अग्नि पथ) क्रांति कारी क़लम के सिपाही क्रांति चतुर्वेदी (प्रधान संपादक नव भारत) वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र जोशी इंदौर हेमन्त पाल (सुबह सवेरे) जैसे मंझे पत्रकारों ने अपने बेबाक संबोधनों से पत्रकारों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के  चरणों में द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें मेघनगर के समाज सेवक विनोद बाफना ने पेरोडी गीत गाकर कार्यक्रम में उत्साह भरा प्रथम उद्बोधन में भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के सुत्रधार श्री विक्रम सेन ने पत्रकारों के हित की बात बड़े ही बेबाकी से रख कर पत्रकारों में उत्साह का संचर किया आपने कहा कि पत्रकार दिन रात बिना थके समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित रहता है।

आपने पत्रकारों के हित को देखते हुए पत्रकार के परिवारों के लिए एस एम एस दवाखाना बड़ोदरा में उनके इलाज के लिए उक्त दवाखाना में पचास प्रतिशत छुट के साथ इलाज करवाने की बात भी कही आगे आपने कहा कि जितनी सुविधाएं वर्तमान में पत्रकारों को मिल रही हे उससे कहीं ज्यादा उन्हें चुनौतियां भी पत्रकारों के सामने फन फैलाए खडी हे।

समुचे माह सम्मेलन में सुनने को आतुर समुचा पत्रकार पांडाल ने तब तालियां बजाईं जब फायर कालम के धनी जीतु भाई सोनी संबोधन देने खड़े हुए आपने अपनी आपबीती बताई जो सर्व विदित थी समुचा पत्रकार जगत (मध्यप्रदेश) जानता है मगर आपके मुखारविंद से सुनने को आतुर पत्रकार थे।

आपने बताया की कैसे सत्ता पक्ष के विरोध में लिखने पर आपको पत्रकार से एक भु, माफिया सरकार ने बना डाला जबकि भु संबंधित उनका कुछ लेना देना ही नहीं था। आपने सच लिखने की सजा जेल तक का सफर करवा दिया।

आपने आव्हान किया कि बिना डरे बिना झिझके सच को लिखते रहे सरकार भी उनके सच के सामने झुकेगी दोस्तों बहुत कुछ है कहनें को पर सीमा है बाकी यकीन करना ये लड़ाई में मरते दम तक लड़ूंगा क्योंकी कलम से ही है मेरे सारे पुर्जे सही सलामत साही खत्म हो जिस दिन मुझे जला देना में वो दिया हु जिसे बुझने का डर नहीं आपके अल्प संबोधन में पत्रकारों को ऐसे कई गुर बताये जो पत्रकारों के लिए मील का पत्थर होंगे।

नव भारत के प्रधान संपादक क्रांति चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में पुरानी एवं वर्तमान पत्रकारिता का विश्लेषण किया ओर बताया कि चुनौतियों को स्वीकार करने वाला पत्रकार कभी पीछे नहीं रह सकता। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी राजनेताओं ने अपनी अपनी बात रखी तो किसी ने देश को सर्वोत्तम विकास की उंचाई पर बताया ओर सत्तर साल के विकास को पीछे धकेलते हुए वर्तमान विकास को सर्वोत्तम बताया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं वकील तथा समाज सेवक हाजी सलीम शैरानी व पवन नाहर के संचालन की मजबुत डोरी ने बांधे रखा कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इतने बड़े विशाल पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने में स्थानीय पत्रकार एवं जिले के पत्रकारों के सहयोग से सफल हुआ

दुर दराज एवं अन्य राज्यों के पत्रकार भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे

उक्त कार्यक्रम की सफलता के झंडे गाड़ने में भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन की दुर दृष्टि एवं पक्के इरादे से पांच सौ 53 वां कार्यक्रम श्री सेन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रत्येक पत्रकार को सम्मान के साथ बेच लगाएं गये कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने किया उसके पश्चात सामुहिक स्व रुचि भोज में सभी अतिथि एवं पत्रकारों ने हिस्सा लिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading