अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
जिला प्रशासन मथुरा व जिला खेल कार्यालय एवं ओलंपिक संघ मथुरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस की अवसर पर गणेशरा स्टेडियम में दिनांक 26 से 31 अगस्त तक चल रही प्रतियोगिताओं में, ताइक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें माउंटे हिल स्कूल एकेडमी चंदनवन मथुरा व स्टेडियम मोहन पहलवान मथुरा व के आर गर्ल्स इंटर स्कूल व कान्हा माखन पब्लिक स्कूल वृंदावन व कान्हा माखन पब्लिक स्कूल बाद व कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में ब्रांच व केंद्रीय विद्यालय मथुरा कैंट व द मिलेनियम स्कूल व अमरनाथ विद्याश्रम स्कूल व जवाहर विद्यालय इंटर स्कूल व मथुरा रिफायनरी एम्पलाइज क्लब काना माखन मिलेनियम स्कूल व बलदेव फाइट क्लब अकादमी व रमनलाल सोडा वाला इंटरनेशनल स्कूल गोकुल व कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जय गुरुदेव व रोमांस पब्लिक स्कूल ने ताइक्वांडो में प्रतिभाग किया। मैं मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी राकेश यादव व जिला ओलंपिक के सचिव महेंद्र राजपूत व ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार व ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
बालिका अंदर 14 वर्ग के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
22 किलो भार वर्ग में वन्नी प्रथम
29 किलो भार वर्ग में अंशु प्रथम
32 किलो भार वर्ग में स्वाति सिंह प्रथम राधे द्वितीय 35 किलो बार वर्ग में जसोदा प्रथम गीता द्वितीय वंशिका तृतीया 38 किलो भार वर्ग में वैष्णवी शर्मा प्रथम जैस्मिन द्वितीय हर्षिता तृतीया ओवर 38 किलो भार वर्ग में अदिति वर्मा प्रथम, साक्षी द्वितीय, मानसी तृतीय स्थान पर रही। बालक अंडर 14 वर्ग के विजेताओं के नाम इस प्रकार है।
25 किलो भार वर्ग में कृष्णकांत प्रथम कृष्ण द्वितीया आरुष अग्रवाल तृतीय 27 किलो भार वर्ग में कुणाल चौधरी प्रथम 29 किलो भार वर्ग में हर्ष आईटी प्रथम राघव द्वितीय। 32 किलो भार वर्ग में विशाल प्रथम न.रामनायक द्वितीय शशांक तृतीय। 35 किलो भार वर्ग में कृष्णा प्रथम उत्कर्ष द्वितीय अंश तृतीया। 38 किलो भार वर्ग में गुरु वंश प्रथम ओम चौधरी द्वितीय प्रियांशु तृतीय 41 किलो भार वर्ग में कृष्ण प्रथम देवेश द्वितीय अक्षत पांडे तृतीया। ओवर 41 किलो भार वर्ग में जयप्रकाश प्रथम जयंत द्वितीय जिगर तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगिता के निर्णायक भूमिका विशाखा शिवम मधु अदिति ने निभाई। यह जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव दीपक कुमार द्वारा दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.