रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर रोटरी क्लब अपना द्वारा नेस्ले कंपनी का पोष्टिक दलिया रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज रांका की मातुश्री स्व. सरस्वती बाई रांका की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मेघनगर विकासखंड के रंभापुर के करीब ग्राम बिसलपुर की विद्यालय में दिनांक 31/08/2024 को नेस्ले कंपनी का पोष्टिक दलिया बना कर बच्चों को खिलाया गया।
इस मौके पर उपस्थित पंकज रांका ने जानकारी देते हुए बताया की आज मेरी मातुश्री की चतुर्थ पुण्यतिथि पर बच्चों जो पौष्टिक आहार दिया गया यह सराहनीय कार्य है ओर सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस तरह का मोटा अनाज का सेवन करना शरीर के लिए लाभ दायक भी बताया जाता है।
मेघनगर रोटरी क्लब अपना इस तरह के पौष्टिक आहार विद्यालयों में लगातार वितरण कर रहा है।
में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हुं ओर में मेरी मातु श्री की स्मृति में रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक को उपकरण विस्तार करने के लिए 2100/- रुपए की राशि देने की घोषणा भी करता हूं।
इस मौके पर रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री ने बताया की यह दलीया वितरण का मुख्य उद्देश्य है की आज कल बच्चों को मोटे अनाज के सेवन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है की यह अनाज बहुत पौष्टिक होता है बच्चों को इस ओर प्रेरित करने के लिए नेस्ले कम्पनी का दलीया वितरण कर मोटे अनाज की प्रेरित करे ओर बर्गर पिज्जा तक नहीं पहुंचे।
रोटरी क्लब अपना का रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक बहुउपयोगी है पहले श्रीमती सरस्वती बाई रांका की शोक निवारण कार्यक्रम के अवसर पर रांका परिवार द्वारा एक कॉसिंट्रेटर मशीन व दो व्हील चेयर भी भेंट की गई थी इस उपकरण से कोरोना के समय में कई लोगों की जान बचाई गई है।
स्व.सरस्वती बाई रांका की स्मृति में जो राशि दि गई है उसका उपयोग भी उपकरण में ही लिए जाएंगे
स्कूली अध्यापक लोकेंद्र सिंह कटारा को दिया गया एवं स्कूल परिसर में ही बना कर बच्चों को वितरित किया गया। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी, सचिव कमलेश गरवाल, एवं समस्त रोटेरियन साथी ने करीबन 300 छात्र एवं छात्राओं को वितरण करने पर हर्ष व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.