पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर रामगिरी पर एफआईआर दर्ज कर भेजा जाए जेल.... | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर रामगिरी पर एफआईआर दर्ज कर भेजा जाए जेल.... | New India Times

दिनांक 30 अगस्त 2024 को बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया को जिलाधिकारी मथुरा के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को अवगत कराया गया कि महाराष्ट्र के नासिक में सद्गुरु रामगिरी महाराज के द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर देश के भाईचारे को खंडित करने का कार्य किया गया था।

ज्ञापन में मुख्य रूप से जो मांगें की गई वह निम्नवत है।                                                     1. रामगिरी महाराज के द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर रामगिरी पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए ।
2. ओबीसी की जाति आधारित जनगणना देश में होनी चाहिए जिससे संख्या के अनुपात में एस.सी. एस.टी. ओबीसी एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज को हिस्सेदारी मिल सके।
3. उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर सर्व शिक्षा अभियान के मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
4. ईवीएम की विश्वसनीयता भारत एवं पूरी दुनिया में समाप्त हो चुकी है इसलिए ईवीएम को बंद करके आने वाले सभी चुनाव वैलेट पेपर से कराए जाएं।
5. बांग्लादेश की भ्रमित खबरें फैलाकर मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है जिसकी साइबर क्राईम सेल द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए। इसके अतिरिक्त जनपद मथुरा की वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी मथुरा को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें वक्फ माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई।

इस मौके पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह निषाद, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी इसराइल खान, मोहन सिंह, प्रदीप कुमार, शाकिर हुसैन, ताजुद्दीन खान, इंशाद खान, रामपाल, ओम प्रकाश, चौधरी आसिफ, बंटी कुरैशी, महताब सिंह, मुहम्मद आरिफ, हाशिम, मौ.शाकिर, अब्दुल रशीद, हुसैन, गोपाल, इमरान, वसीम, मनीराम, नन्ने खान, भल्लू, अरुण चौहान, मनीष, आदि लोग मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading