विधायक धौरहरा श्री विनोद शंकर अवस्थी ने किया विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

विधायक धौरहरा श्री विनोद शंकर अवस्थी ने किया विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ | New India Times

सीएचसी धौरहरा में गुरुवार को विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला स्तरीय टीम द्वारा मरीज को उपचार व दवाएं वितरित की गई। शिविर में 673 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया और 42 मानसिक व्यक्तियों का इलाज किया गया। विशाल मेगा कैंप का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा किया गया।

इस दौरान विधायक द्वारा कहा गया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर करने पर काम कर रही है। सामान्य बीमारियों जैसे ही आज मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जबकि पहले की सरकारों में ऐसा नहीं हुआ। आज लोगों को खास कर ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को झाड़ फूंक व ओझा हकीम से दूर रहकर मानसिक बीमारियों के इलाज को करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसके लिए डॉक्टर की टीम जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर अपनी सेवाओं को दे रही है।

विधायक धौरहरा श्री विनोद शंकर अवस्थी ने किया विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ | New India Times

विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर में जिला पुरुष अस्पताल से मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला द्वारा कैंप में मरीजों को देखा गया। इस दौरान उनके साथ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और एनसीडी की टीम सहित सीएससी के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला ने इस दौरान कहा कि मानसिक रोग जैसे अनिद्रा, अवसाद, बेहोशी के दौरें आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, भेद भाव, पूर्व जन्मों का अभिश्राप , सिर मे दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड फूक, उपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन आदि विषय पर जागरूक किया गया और बिना किसी झिझक के टीम के सामने आकर इलाज कराने और समाज मे व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ द्वारा धौरहरा क्षेत्र से आये उपस्थित जन समूह एवं सीएचओ, आशा, एएनएम, स्टाफ नर्स, अन्य कर्मचारियों को पम्पलेट वितरित कर बिमारी व उपचार के बारे मे विस्तार से बताया गया और परामर्श दिया गया। साईक्रेटिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिला पुरुष अस्पताल के कमरा नं. 02 मे दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ओ.पी.डी. के समय 8 बजे प्रातः से 2 बजे अपरान्ह और हेल्पलाइन नं. 9120984643 और मानसिक स्वास्थ्य टेली मानस टोल फ्री न.14416 (24×7) पर कोई समस्या होने पर सम्पर्क कर सकते हैं। चिन्हित किये गये मानसिक रूप से विमार व्यक्ति को नियमित आने व ईलाज का परामर्श दिया गया। साथ ही सामु.स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को आने का सलाह दिया गया। शिविर मे मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया और मानसिक मंदित बीमार व्यक्तियों का मानसिक परीक्षण करते हुए दवा साईक्रेटिक नर्स विवेक कुमार मित्तल द्वारा प्रदान की गई। स्तुति कक्क्ड़ नैदानिक मनोवैज्ञानिक द्वारा 04 मरीजों का मानसिक परीक्षण किया गया और बुद्धिमत्ता की जाँच की गई। एनसीडी काउंसलर अजमत अली द्वारा काउंसलिंग की गई और स्टाफ नर्स शुभम अवस्थी द्वारा 37 मरीजों की ब्लड शुगर और बीपी की जाँच की गई। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरहरा से अधीक्षक डॉ रवि सिंह एवं डॉ पुलकित भल्ला, डॉ लल्लन, डॉ अशोक, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रकाश चंद्र, डॉ अभिमन्यु, एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा। शिविर में बाल पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading