मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम एवं नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश को गौशाला में संरक्षण की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त एवं समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर निगम एवं नगर निकायों में सरकारी जमीन चिन्हित कर अस्थाई गौशाला बनाकर एवं बनी गौशाला में क्षमता वृद्धि कर गोवंशो को संरक्षित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकारी ज़मीन चिन्हांकन एक सप्ताह में कर लिया जाए। सड़कों पर आवारा गोवंश घूमते नज़र नहीं आना चाहिए। गौशाला में चारा, पानी, भूसा, छाया, आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी नगर पालिका नगर पंचायत में एक सप्ताह में अस्थाई गौशाला की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। गोवंशो को सहभागिता योजना में लोगों को दिए जाएं तथा दिए गए गोवंश पलकों को 50 रूपए रुपए प्रति गोवंश प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान ससमय दिया जाए।
उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों का संबंधित उप जिलाधिकारी निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग द्वारा नगर निकायों में कराया जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए तथा कराए गए कार्यों का समिति द्वारा गुणवत्ता की जांच भी रेंडम तरीके से होती रहे। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर साफ-सफाई करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि एंटी लार्वा, फागिंग आदि का छिड़काव नियमित होता रहे। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर सामुदायिक शौचालयों का संचालन अच्छे ढंग से हो और जहां आवश्यकता हो वहां पर जमीन चिन्हित कर नए निर्माण भी कराया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत खुदागंज एवं बण्डा की कार्य प्रगति ठीक ना होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता रेंडम तरीके से चेक कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर पाइप लाइन का निरीक्षण अवश्य कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.