जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT; हरदा जिले के करताना पुलिस द्वारा गुरूवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी कंचनसिह ठाकुर , HC नानकराम , ओमप्रकाश , आरक्षक अब्बास , नीरज एवं मेतू द्वारा ग्राम रुदलाय में छापा मारकर सोहनलाल पिता पुनिया गोंड के क़ब्ज़े से 18 क्वॉर्टर देसी प्लेन मदिरा जिसकी क़ीमत क़रीबन 900/- रूपये ज़ब्त किए एवं वाहन चेकिंग कर 3 वाहनों के विरूद्ध करवाई कर ₹ 1500/का समन शुल्क वसूल किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.