आर्ट ऑफ लिविंग और भाईयों ने किया अर्चना ‘‘दीदी‘‘ का नागरिक अभिनंदन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आर्ट ऑफ लिविंग और भाईयों ने किया अर्चना ‘‘दीदी‘‘ का नागरिक अभिनंदन | New India Times

राजस्थानी भवन में गुरुवार की रात आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों एवं भाईयों ने विधायक, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) का रक्षाबंधन के निमित्त आयोजित महासत्संग में जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के माध्यम से उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग संस्था के सुंदर आयोजन के लिए सभी को बधाई प्रेषित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व पर केवल भाई ही अपनी बहन को रक्षा का वचन नही देता, बल्कि बहन भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके सुखी, स्वस्थ, संपन्न दीर्घायु और कीर्तिमान जीवन की कामना करती है। उन्होंने विष्णु पुराण, वामन पुराण के कई प्रसंगों का हवाला देते हुए रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व के महत्व पर बहुत ही सरल तरीके से प्रकाश डाला। भावविभोर होते हुए श्रीमती चिटनिस दीदी ने कहा कि नारी रूप में बहन ईश्वर की सबसे सुंदर कृति है।

वात्सल्य, प्रेम, अपनापन, दया, करुणा, सहनशीलता जैसे गुण का आनंद केवल स्त्री बनने पर ही अनुभव किया जा सकता है। वर्तमान समय में बहने (युवतियां) देश का नाम रोशन कर रही है। स्वयं शक्ति बनकर हर क्षेत्र में रक्षा कवच के रूप में उसने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के असीम प्रेम बंधन को और मजबूती प्रदान करता है, ऐसे आयोजन के माध्यम से मुझे काम करने का हौसला मिलता है। उन्होंने कहा कि जीवन के आखिरी क्षण और अंतिम सांस तक में अपने क्षेत्र और शहर के विकास के लिए काम आ सकूं। अपने भाइयों के लिए कुछ कर सकूं। यही मेरे जीवन का उद्देश्य भी है और संकल्प भी है।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमारा-तुम्हारा पवित्र भाई बहन का रिश्ता जीवन पर्यंत इसी पवित्र आत्मीयता के भाव के साथ बना रहेगा। सत्संग के प्रारंभ में संस्था से जुड़े गुरु पंडित संगीता देवताले और दीपाली पंडित ने गुरु पूजा का मंत्रचार कर गुरु आव्हान के माध्यम से सत्संग की शुरुआत की। संस्था की ओर से प्रशिक्षिका स्नेहा संजय मुंगी ने शाल-श्रीफल भेंट कर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस का अभिनंदन किया। साथ ही अनेक समाज प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रीमती चिटनिस का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया।

आर्ट आफ लिविंग के साधक सीनियर सीए भरत बी श्रॉफ, भरत रावल, विजय दुम्बानी, राजेंद्र पवार, अश्विनी मेहता एवं राजरानी मेहता ने ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। संस्था के केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशिक्षक संतोष देवताले ने कार्यक्रम का शानदार संचालन के साथ दीदी अर्चना चिटनिस के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उनके सम्मान में नदिया चले चले रे धारा, चंदा चले चले रे धारा तुझको चलना होगा..तुझको चलना होगा…, और फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में हमारी बहना है …जैसे गीत से पूरे खचाखच भरे राजस्थानी भवन में उपस्थित भक्तजनों, गणमान्य नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आप संस्था से इतना स्नेह भाव रखती है। हम आपके सुखी स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, एडवोकेट ज्ञानेश्वर मोरे, एडवोकेट अरुण शेंदे, ओमी शर्मा, माधव बिहारी अग्रवाल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, श्रीमती कविता सूर्यवंशी, बुरहानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनाली प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेंद्र तिवारी, अमित मिश्रा, रूपेंद्रसिंह कीर, बलराज ना नावानी, दीपक अग्रवाल, वीरेन्द्र तिवारी, प्रदीप पाटिल, प्रभाकर चौधरी, नरहरी दीक्षित, मुकेश शाह, सुभान सिंह चौहान, दुर्गेश शर्मा, धनराज महाजन, आशीष शुक्ला, संभाजीराव सगरे, राजू शिवहरे, गौरव शुक्ला, रितेश सरोदे, मनोज फुलवाणी, रुद्रेश्वर एंडोले, चिंटू राठौर, अक्षय मोरे, शिवकुमार पासी, गणेश महाजन, किशोरी भंवरे, किशोर राठौर, मुकेश पूर्वे, दिनकर महाजन, मनोज महाजन, स्वर्ण सिंह बर्ने, दीपक महाजन, दिवाकर सपकाले, रवि काकडे, रवि गावडे, श्रीमती करुणा भट्ट, श्रीमती कविता मोरे,  फ़िरोज तड़वी, विनोद चौकसे, देवीदास महाजन, किरण पाटील, कडू कालू, शैलेन्द्र शान्ताराम, शांतिलाल पाटील, गफ़्फ़ार मंसूरी,भीमा सरपंच एवं विभिन्न समाजों के अध्यक्ष सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading