डीएम ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, ट्रांजिट हास्टल का निरीक्षण | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

डीएम ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, ट्रांजिट हास्टल का निरीक्षण | New India Times

शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल ब्लाक और ट्रांजिट हास्टल भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रगति जानी और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज निर्माण की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराज़गी जाहिर करते हुए फटकार लगाई।

सर्वप्रथम डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल ब्लाक परिसर का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य व गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। निर्देशित किया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

सर्वप्रथम डीएम ने व्यू कटर थ्री-डी माडल से मेडिकल कॉलेज की संरचना समझी। उन्होंने प्रथम तल पर निर्मित वार्ड रूम की लंबाई, चौड़ाई एवं ऊंचाई की अपने सम्मुख माप करवाकर अनुमन्य माप से क्रॉस चेक किया। डीएम ने एएसी ब्लॉक, ईट और सीमेंट की जांच के लिए सैंपल भी करवाया। मौजूद अफसरों से नक्शे पर फ्लोर प्लान भी देखा।

डीएम के पूछने पर कार्यदाई संस्था पीडब्लूडी निर्माण खंड प्रथम लखनऊ के ईई ने बताया कि  हॉस्पिटल ब्लाक में 58.98 प्रतिशत काम हुआ है। युद्धस्तर पर काम जारी रखते हुए पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर फटकार लगाई। कहा कि गत डेढ़ वर्ष में हॉस्पिटल ब्लॉक का निर्माण 58.98 फीसदी हुआ, तो नवंबर तक कार्य को कैसे पूरा कराएंगे ? इस संबंध में उन्होंने विशेष प्रयास कर निर्माण कार्य मिशन मोड में तय समय में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज निर्माण परियोजना व्यापक जनहित की हैं। सरकार जिले में मेडिकल कालेज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए चेताया भी है कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेटलतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी निरंतर मेडिकल कॉलेज निर्माण का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण करें।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉ ज्योतिमल्होत्रा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम पीडब्लूडी लखनऊ के ईई अशोककुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर डीडीएफ अनिरुद्ध मौर्य, प्रोजेक्ट मैनेजर एनकेजी इंफ्रा पवन पांडे, ईई अनिल कुमार यादव, डीएसटीओ अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

डीएम ने किया निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल भवन का निरीक्षण, भरवाया सैंपल

15 अक्टूबर तक शत प्रतिशत पूर्ण करे परियोजना के सभी कार्य, कराए हैंडओवर

इसके बाद डीएम ने ट्रांजिट हास्टल भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जांच के लिए उपयोग में लाई गई सीमेंट, ईट आदि निर्माण सामग्री का सैंपल भरवाया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि 16 आवासों (तृतीय तल) के स्लैब का कार्य पूर्ण हैं, चिनाई, प्लास्टर, खिड़की एवं फर्श का कार्य प्रगति पर है। सभी तलों के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है।

भवन के सभी तलों के आन्तरिक सतहों के प्लास्टर का कार्य पूर्ण एवं बाहरी साइड की प्लास्टर का कार्य प्रगति में मिला। भूतल की फर्श का कार्य पूर्ण है तथा शेष तलों में फर्श का कार्य प्रगति में है। भवन के तलों पर वाल पुट्टी का कार्य, दरवाजे, खिड़कियों का कार्य प्रगति में है। वही कार्य पूर्ण करने में विलम्ब करने हेतु ठेकेदार के अनुबन्ध पर रू. 03 लाख की एलडी के रूप में पेनाल्टी लगायी गयी है।

डीएम ने बारीकी से पूरे परिसर का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। सारे निर्माण कार्य को पूर्ण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था को 15 अक्टूबर तक परियोजना के समस्त कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए हैंडओवर करने के निर्देश दिया।

डीएम के पूछने पर पीडब्लूडी के ईई केके झा ने बताया कि निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल परियोजना की कुल स्वीकृत लागत रु. दो करोड़ चौतीस लाख रुपए है। परियोजना की शुरुआत 27 अगस्त 2021 में हुई थी। इस ट्रांसिट हॉस्टल भवन में जी+3 कुल 16 आवास स्वीकृत है। निरीक्षण के दौरान थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के लिए पीडब्लूडी निर्माण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव, डीएसटीओ अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading