अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही असुविधा के बावजूद बीजेपी के लोग जनता को गुमराह और भ्रमित कर रहे हैं घ जबकि हकीकत यह है कि कल कारखाने बँद हो रहे हैं और मजदूर अपने घरों की और पलायन कर रहे हैं। सिर्फ जनता को भविष्य में होने वाले फायदे का झांसा दिया जा रहा है, जबकि जनता वर्तमान मे गड्ढे में जा रही है। इसी को लेकर प्रदेश कॉंग्रेस के आवाहन पर 6 जनवरी को कॉंग्रेस प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार की नोटबंदी की सच्चाई अब सबके सामने आने लगी है। न तो कालाधन वाला कोई जेल गया और न किसी बड़े भष्टाचारी को सूली पर टाँगा गया। अलबत्ता नोटबंदी की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत ज़रूर हो चुके है। मोदी सरकार के मंत्री और उनके नेता चेन की बंसी बजाकर विपक्ष को कोस कर जनता का ध्यान भटकाने में लगे हैं। लोगों को हकीकत बताने के लिये कांग्रेस 6 जनवरी को पूरे देश मे विरोध प्रकट करेगी।
आज भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नोटबंदी से पैदा हुये हालात से घर घर जाकर जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने का निर्णय लिया गया। कल दोपहर दो बजे से धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पैदल मार्च करते कांग्रेस कार्यकर्ता जायेंगे। बेठक मे केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रितुयू कन्ट, भोपाल प्रभारी हामिद कुरेशी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान, विभा पटेल, आनंद तारण, राशिदा मुस्तफा, गीता मिश्रा, पूर्णिमा सिंह, संतोष कसाना, यशोदा पाण्डे, आरती भगोरिया, प्रेमलता सैनी, शाबिस्ता, जकी शमीम, नासिर, मीना यादव, गुड्डू चौहान, गिरिश शर्मा, मोनु सक्सेना, अमित शर्मा, पवित्र कौर आदि मौजुद थे।मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मांडवी चौहान ने मीडिया को बताया कि बीते तीन वर्षों से रईसा मलिक, महिला कांग्रेस भोपाल की जिला अध्यक्षा थी। महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी में बदलाव करते बुधवार को वार्ड क्रमांक 29 की कांग्रेस पार्षद संतोष कंसाना को महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्षा बनाया गया है। वहीं पूर्व अध्यक्षा रईसा मलिक को प्रमोट करते हुए उन्हें महिला कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.