रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
नगर में बीते वर्ष 1971 से 1982 तक के अध्ययनरत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमुआ के भूतपूर्व विद्यार्थियों के एक शिष्ट मंडल ने मौजुदा समय के अध्यनरत छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परिक्षा परिणामों के आधार पर नगद राशि सहित स्मृति चिन्ह देकर सभी प्रतिभावान छात्र/छात्राओं/शिक्षकों/सभी अभिभावकों को सम्मानित किया। यह आयोजन नगर पालिका दमुआ के कम्युनिटी हाल में आयोजित किया गया था, जहां बड़ी संख्या में भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने सामुहिक सहयोग से आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य था की शासकीय विद्यालयों में पढ़़ने वाले छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने भविष्य को संवारें।
आयोजन में सभी स्थानीय शासकीय शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया। सभी वक्ताओं ने अपने विचारों से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जो छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें यहां तो सम्मान मिल रहा है। भविष्य में जब वह डॉक्टर इंजीनियर और बड़े पदों पर अपनी उत्कृष्ट शिक्षा के महत्व को समझते हुए कामयाब हुए। उनका भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने के लिए सम्मान मिलता रहेगा। सम्मान समारोह में वरिष्ठ नागरिकों, बुद्धिजीवी समाजसेवी, एवं पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.