पुरानी पेंशन बहाली की मांंग को लेकर बनाई गई संघर्ष की रणनीति | New India Times

साबिर खान, गोरखपुर/लखनऊ (यूपी), NIT:

16 अगस्त 2024 को अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच गोरखपुर के ब्लॉक इकाई के द्वारा सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज के भटनागर हॉल में अटेवा के पदाधिकारियों ने परिचर्चा एवं संगोष्ठी में प्रतिभाग किया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांंग करते हुए कहा गया कि जब तक यह महत्वपूर्ण मांंग पूरी नहीं हो जाती है अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मेजर साकेत मुरारी इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य व रामपाल सिंह संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रत्येक शिक्षक व कर्मचारियों के जीवन से जुड़ा हुआ है जब तक इस पर सरकार विचार नहीं करती है तब तक यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि अटेवा लगातार प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लड़ाई लड़ रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने कहा कि एक देश में दो तरह का कानून नहीं चल सकता है, अगर विधायक व सांसद को पुरानी पेंशन दिया जा रहा है तो हम शिक्षक कर्मचारियों का भी हक बनता है कि उन्हें भी पुरानी पेंशन दी जाए। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री राम सूरत यादव, मनोज शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अटेवा यादवेन्द्र यादव, पंचायती राज विभागब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, उमेश सिंह, पाली ब्लाक अध्यक्ष आलोक नायक, संजीव राय, तुलीका त्रिपाठी, शिला बुनकर अजय प्रताप सिंह, बृजेश यादव, संजय कुमार दूबे आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये व जिला मंत्री के रूप में उपेंद्र कुमार पंचायती राज विभाग को मनोनीत किया गया। पुरानी पेंशन पाने वाले निम्न अध्यापकों का अटेवा ने बैज लगाकर किया। सम्मान संतोष कुमार, मनोज कुमार, अजय चौधरी, सुधीर कुमार, शैलेन्द्र प्रताप। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने किया। इसी क्रम में मेवा लाल मोर्या, संजय कुमार, अनुपमा वर्मा, प्रतिभा सिंह, वन्दना सिंह, पारो गुप्ता, सरोज, अर्चना शुक्ला, प्रियंका श्रीवास्तव, सुरभि पांडेय, ज्योति ठाकुर, रिंकी गौतम, सूधा सिंह सुकृति प्रिया, अनुराधा सोनकर, उर्मिला मोर्या, अर्चना चौरसिया, निखत बानो, कु प्रियमबदा, अलका यादव, शबाना, प्रतिमा सिंह, दिव्या वर्मा, रुबी कनौजिया, रेनू कनौजिया, कृष चंद, रुपा कनौजिया, पूनम रानी, राम सेवक, धिरेन्द्र कुमार, किशन कुमार, अम्बिका प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, नन्हें एवं बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading