फैज़ान खान, नई दिल्ली, NIT:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख 21 अगस्त निर्धारित कर दी है। वहीं एससी/ एसटी आरक्षण में बंटवारे के विरोध में 21 अगस्त को भीम सेना सहित अन्य दलित संगठनों ने भारत बंद का बड़ा आह्वान भी किया हुआ है। ऐसे में लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कहा जा रहा है कि भारत बंद है तो निश्चय ही ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा जाएगी और बस, ऑटो, टैक्सी आदि भी मिलने में बहुत मुश्किल हो सकती है। दलितों के इस भारत बंद के चलते परिवहन व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। ऐसे में यूजीसी नेट के री एग्जाम पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने प्रेस बयान जारी करके छात्र हितों के लिए बड़ी मांग कर डाली है। तंवर ने कहा कि भारत बंद में परीक्षा आयोजित करना लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को पहले से सम्पूर्ण भारत बंद की घोषणा है। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तत्काल यह तारीख वापिस लेकर किसी अन्य तारीख को यूजीसी नेट की परीक्षा कराए। भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर ने यह चेतावनी भी दे दी है कि यदि सरकार परीक्षा की तारीख आगे नहीं बढ़ाती है तो छात्र-छात्राएं इस दिन के लिए परीक्षा का बहिष्कार कर दें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.