मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से नागपुर में मुलाकात कर कन्हान क्षेत्र की मोआरी एवं तानसी भूमिगत कोयला खदान एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए चर्चा कर एक स्मरण पत्र सौंपा। गौरतलब है कि कन्हान क्षेत्र की मोआरी एवं तानसी भूमिगत कोयला खदानों को अचानक वन विभाग की एन ओ सी नहीं मिलने के नाम पर बंद किये जाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक श्री उईके ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर काँग्रेस पार्टी, क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों, श्रमिक संगठन इंटक, एच एम एस, एटक, सीटू एवं एस सी एस टी ओ बी सी कौंसिल सहित हजारों क्षेत्रवासियों को साथ लेकर दिनाँक 29 एवं 30 जनवरी 2024 को कन्हान क्षेत्र की तानसी कोयला खदान से अंबाडा के विश्व प्रसिद्ध हिंगलाज मंदिर तक दो दिवसीय खदान खोलो न्याय यात्रा (पद यात्रा) निकालकर वेकोलि प्रबंधन एवं भारत सरकार से बन्द की जा रही उपरोक्त कोयला खदानों को शीघ्र प्रारम्भ करने, कन्हान क्षेत्र के कामगारों का बाहर स्थानांतरण किया जाना तत्काल बन्द किया जाए एवं बाहर स्थानांतरित किये गए कामगारों को पुनः क्षेत्र में वापस लाया जाए।
वेकोलि की अनुपयोगी क्वार्टरों में वर्षों से निवास कर रहे पूर्व कामगारों, गैर कसमगारों एवं वेकोलि की अनुपयोगी जमीन में अपना मकान एवं दुकान बनाकर राह रहे लोगों को मालीकाना हक देते हुए पट्टे प्रदान करने के साथ साथ कन्हान कोयला क्षेत्र में पूर्व से स्वीकृत एवं प्रस्तावित कोयला खदानें (1) हर्राडोल भूमिगत खदान, (2) धाउनार्थ (नन्दन माईन्स 2), (3) भाखरा भूमिगत खदान, (4) टेडी ईमली (सगोनिया उमराडी प्रोजेक्ट) भूमिगत खदान (5) दानवा बाकोडी (6) तानसी भूमिगत खदान (आलीवाडा भूमिगत खदान) (8) नारायणी ओपन कास्ट माईन (9) भारत ओपन कास्ट माईन फेस- 4 दमुआ 26-27 भूमिगत खदान, (10) शारदा फेस- 2 को शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की मांग की थी। न्याय यात्रा को निकाले लगभग 6 माह का वक्त व्यतीत हो चुका है किंतु वेकोलि प्रबंधन एवं भाजपानीत केंद्र सरकार कीओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल होती नजर नही आ रही है इसी तारतम्य में विधायक श्री उईके ने वेकोलि प्रबंधन को पुनः एक स्मरण पत्र सौपकर उपरोक्त समस्याओं के शीघ्र निदान के लिए निवेदन करते हुए चेतावनी भी दी है कि माँगों के पूरी नही होने की स्थिति में समस्त श्रमिक संगठनों, काँग्रेस पार्टी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर पुनः सड़क पर उतरकर विशाल आंदोलन किये जाएंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.