न्यायालय प्रांगण में योग शिविर का आयोजन | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​न्यायालय प्रांगण में योग शिविर का आयोजन | New India Times
अशोकनगर – न्यायालय प्रांगण में ग्यारह दिवसीय योग शिविर का समापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ए पी राहुल , द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश जी सी शर्मा , सी जे एम सैफी दाऊदी , जे एम सी सज्जन सिंह सिसौदिया , जिला रजिस्टार आर पी जैन , जे एम सी राजकुमार भद्रसेन उपस्थित हुए। जिसमें योगगुरु एडवोकेट शिवसिंह रघुवंशी ने स्टेप बाई स्टेप योग की प्रक्रिया को बड़े ही रोचक तरीके से समझाते हुए कराया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती सुनीता यादव ने अपने मुखारविन्द से योग के बारे में कहा की योग का मतलब है जोड़ना। आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का साधन है योग , योग ही आत्मा को परमात्मा से मिला सकता है। ​न्यायालय प्रांगण में योग शिविर का आयोजन | New India Timesइस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती यादव ने उनके गुरु परमहंस योगानन्द की पुस्तक योग और अध्यात्म योगाचार्य शिवसिंह रघुवंशी और अधिवक्ताओ को भेंट की। इस योग के समस्त कार्यक्रम में योग गुरु शिवसिंह रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। न्यायालय के प्रांगण में यह योग शिविर का कार्यक्रम अशोकनगर के इतिहास में पहली बार हुआ है,  जो सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला बार कॉउंसिल के सचिव रामेश्वर भारद्वाज ने किया एवं अथितियों का आभार अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट श्यामनारायण त्रिपाठी , जे के श्रीवास्तव संदीप तिवारी, विष्णु विरथरे , नरेश रघुवंशी अंकुश श्रीवास्तव , कु० रेखा नामदेव जफर अहमद कुरैशी , सी एम दुबे , महेंद्र सिंह यादव , दीपक अग्रवाल , दिग्विजय सिंह , रविन्द्र सोनी सुरेन्द्र राजपूत , सचिन सिंघई अजय रघुवंशी सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित हुए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading