21 अगस्त भारत बंद को रोकने के लिए बीजेपी-आरएसएस ने रचा भयंकर षड्यंत्र, दोगुनी ताक़त से करके दिखाएंगे भारत बंद: भीमसेना चीफ | New India Times

फैज़ान खान, गुरुग्राम/नई दिल्ली, NIT:

21 अगस्त भारत बंद को रोकने के लिए बीजेपी-आरएसएस ने रचा भयंकर षड्यंत्र, दोगुनी ताक़त से करके दिखाएंगे भारत बंद: भीमसेना चीफ | New India Times

आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को रोकने के लिए आरएसएस और भाजपा ने बड़ी योजना तैयार की है। भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने यह सनसनीखेज दावा करके सनसनी फैला दी है। देर रात अचानक फेसबुक पर लाइव आकर भीम सेना के चीफ नवाब सतपाल तंवर ने बड़ा दावा किया है कि आरक्षण को बचाने के लिए 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद में आरएसएस और बीजेपी ने अपने एजेंटों को मैदान में उतार दिया है। दावा किया गया है कि ये एजेंट बहुजन समाज में भी बेहरूपिये बनकर छिपे हुए हैं और समाज को भटकाने का काम कर रहे हैं। तंवर का कहना है कि 21 अगस्त भारत बंद को फेल करने के लिए मुंह की मार्केटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया, आईटी सेल और जमीन पर बीजेपी व आरएसएस के एजेंट बहुजन समाज के लोगों और दलित संगठनों को बांटने का काम कर रहे हैं।

तंवर ने बताया कि भारत बंद में शहीद होने, मुकदमे लगने के डर दिखाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। सतपाल तंवर ने कहा कि ऐसे लोग बहुजन समाज की लाशों पर पैर रखकर राजनीति करना चाहते हैं। जो दंगाई हैं, रेपिस्ट हैं, उनकी वजह से अनेकों लोगों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, उनकी वजह से लोग फर्जी मुकदमे झेल रहे हैं। भीम सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने साफ कर दिया है कि किसी की ठेकेदारी नहीं चलने दी जाएगी। यह बहुजन समाज किसी का गुलाम नहीं है। जो पूरी ताकत लगाकर भारत बंद करके दिखाएगा। तंवर ने चेतावनी दी है कि यदि उनको रोकने के प्रयास किए गए तो खामियाजा भुगतने के लिए भी तैयार रहना। उन्होंने जनता को अपना नंबर 9911189986 बताया और कहा कि अपने शहर के नाम से 21 अगस्त भारत बंद लिखकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उन्हें भी ग्रुप में शामिल करें और अपने जिले के भीम सैनिकों को शामिल करें। आंतरिक रणनीति में शामिल होकर भारत बंद को कामयाब बनाया जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading