शाहीन अली खान तरक्की पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी बनेंगे | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

शाहीन अली खान तरक्की पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी बनेंगे | New India Times

शैक्षणिक व सामाजिक तौर के अलावा वतन के लिये  विभिन्न क्षेत्र में दर्जनों अधिकारी देने के मामले में राजस्थान में पहले नम्बर के परिवार का परिवार कहलाने वाले झूंझुनू ज़िले के नुआ गांव के लियाकत अली खान परिवार में अधिकारियों की कड़ी में सेवानिवृत्त आईजीपी मरहूम लियाकत अली खान के साहबजादे शाहीन अली खान अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी बनेंगे। इसके लिये लगभग सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है।

मुल्क ओ मिलत की खिदमत में लगे नुआ के इस परिवार पर अल्लाह पाक का कोई विशेष करम है कि उसे फौज के अलावा राजस्थान प्रशासनिक सेवा-भारतीय प्रशासनिक सेवा के साथ साथ पुलिस सेवा के बड़े बड़े ओहदों पर रहने वाले अधिकारी देकर वतन की हर कोण से खिदमात अंजाम देने का अवसर मिला व मिल रहा है।

शाहीन अली खान के पिता मरहूम लियाकत अली खां भारतीय पुलिस सेवा IPS के अधिकारी के रहने के साथ आईजीपी पद से सेवानिवृत्त हुये थे। इनके चाचा अशफाक हुसैन व जाकीर हुसैन दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त हुये हैं। यह दोनों ज़िला कलेक्टर पद पर भी रहे हैं। इनकी चचेरी बहन फरहा हुसैन चौधरी IRS भारतीय सिविल परीक्षा क्रैक करके आज आयकर विभाग में कमिश्नर पद पर कार्यरत है। वही फरहा हुसैन के पति कमर उल जमान चौधरी भी भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी हैं। जो वर्तमान में सीकर ज़िला कलेक्टर के पद पर तैनात है। शाहीन अली खान की पत्नी के जैल सेवा की अधिकारी है। वही इनके परिवार व रिश्तेदारी में सिविल सेवा व आर्मी में उच्च पद पर दर्जनों पदस्थापित है।

राजस्थान केडर में तैनात रहे व वर्तमान में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारियों पर मामूली नज़र डाले तो पाते हैं कि आजादी के तूरंत बाद रियासतों से इस केडर IAS में आये पांच मुस्लिम अधिकारियों के अलावा सीधे तोर पर UPSC से चयनित होकर राजस्थान केडर में आये अधिकारी सलाऊद्दीन अहमद खान जो मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुये। उनके बाद कमर उल जमान चौधरी आये जो वर्तमान में जिला कलेक्टर हैं। उनके बाद अतर आमिर आये तो वर्तमान में जम्मू कशमीर में डेपुटेशन पर पदस्थापित है। उनके बाद जुनेद अहमद आये जो वर्तमान में वित्त विभाग में जोईंट सेक्रेटरी पर पर पदस्थापित है। सलाऊद्दीन अहमद यूपी, कमर उल जमान व अतर आमिर कश्मीर से एवं जुनेद अहमद केरल से तालूक रखते है।

इनके अतिरिक्त राजस्थान प्रशासनिक सेवा व अन्य सेवाओं से तरक्की पाकर भी अनेक मुस्लिम अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी बने है। जिनमें जे एम खान, एम एस खान, ऐ आर खान, मोहम्मद हनीफ खान, अशफाक हुसैन, जाकीर हुसैन, शफी मोहम्मद कुरेशी, इकबाल खान व उनकी पत्नी रश्मि पहाड़ियान, प्रमुख है।

कुल मिलाकर यह है कि नुआ गावं के मरहूम लियाकत अली खान परिवार की एक ओर उपलब्धि यह है कि उनके परिवार के एक ओर सदस्य शाहीन अली खान अब भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी बनकर वतन की खिदमात अंजाम देंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading