रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा थांदला प्रवास के दौरान थांदला एसडीएम कोर्ट, शासकीय चिकित्सालय, कस्तुरबा बालिका छात्रावास, सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया गया। थांदला एसडीएम कोर्ट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नेहा मीना ने भूमि आंवटन के प्रकरणों, 165 के लंबित प्रकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही एसडीएम तरुण जैन द्वारा वर्षा काल में जिन रपटों पर पानी आ जाता है उनके चिन्हांकन एवं संकेतक द्वारा राहगीरो को सचेत किये जाने सम्बन्धी कार्यों से अवगत कराया गया।
निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा समय से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही संयुक्त दल बनाकर निर्माण की गुणवत्ता सम्बन्धी निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को निर्देशित किया गया। कस्तुरबा बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा बालिकाओं को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं चखा गया, साथ ही मेन्यु के अनुसार भोजन बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बालिकाओं को स्वयं भोजन एवं खेल समिति बना कर सुपरवाइस करने को प्रोत्साहित किया, हॉस्टल के उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज संख्या का मिलान कर, बालिकाओं के लिए पुस्तकालय एवं न्यूज पेपर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। शासकीय चिकित्सालय में महिला एवं प्रसुति वार्ड में महिलाओं से स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सम्बन्धी दस्तावेजो का निरीक्षण कर अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।
पैथोलॉजी के बाहर रक्त संग्रहण हेतु उचित व्यवस्था किए जाने, गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दिए जाने एवं बैठने की उचित व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्र मे एडमिट बच्चों से सम्बन्धी जानकारी ली गयी जिसमे 11 बच्चे एवं 3 रेफर हुए बच्चों की जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
अस्पताल परिसर के सामने पानी की निकासी व्यवस्थित ना होने पर परिसर में पानी एकत्रित होने के कारण सीएमओ थांदला को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत परवलिया के निरीक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु पंजीयन रजिस्टर की जाँच की गयी, पटवारी से फौती नामांकन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर, आजीविका मिशन के समूह की दीदीयो से चर्चा की गयी।
सीईओ थांदला से सुदूर सड़क का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माणाधीन बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान समयानुसार कार्य पूर्ण ना करने पर पीआईयू सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित कर, गुणवत्ता हेतु संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
सीडीपीओ थांदला से परवलिया क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ियो का निरीक्षण कर बुधवार तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, तहसीलदार थांदला अनिल बघेल, सीईओ जनपद थांदला, सीएमओ थांदला एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.