मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर जिले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी विगत 2004 से संचालित होकर जिले में 130 से अधिक अभिकर्ता कार्यरत है, उनमें से एकमात्र स्वप्निल नरेंद्र शिंदे ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिए गए टारगेट को गत तीन वर्षों से मात्र 3 माह से 5 माह के बीच पूर्ण करते आए हैं, जबकि उसकी अवधि 12 माह की होती है। इसलिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मलेशिया के 5 दिवसीय ट्रिप के लिए स्वप्निल शिंदे को चयनित किया है।
बुरहानपुर एसबीआई लाइफ कार्यालय में संपन्न पत्रकार वार्ता में शाखा प्रबंधक प्रवीन मिश्रा ने बताया कि, जिस पात्रता के लिए स्वप्निल शिंदे का मलेशिया के लिए चयन हुआ है, उससे अधिक का टारगेट इन्होंने पूर्ण किया है। हमारे बैंक के लिए यह डायमंड है। जिले में कार्यरत 130 से अधिक अभिकर्ताओं में से केवल स्वप्निल शिंदे ने अपनी कार्यक्षमता के आधार पर यह मक़ाम पाया है। इनकी उपलब्धि से प्रेरित होकर अगले वर्ष मेरी बैंक शाखा से अधिक संख्या में अभिकर्ता मलेशिया जा सकेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए स्वप्निल शिंदे ने बताया कि, बीमा के क्षेत्र में बहुत अधिक अवसर हैं। कार्य करने के लिए मेरी इस कामयाबी का सारा श्रेय मेरे सारे पॉलिसी धारकों का है, जिन्होंने मुझे अपना स्नेह, प्रेम एवं आशीर्वाद दिया है। साथ ही शाखा प्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला है। हमारी एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी में बहुत उम्दा अधिक अच्छे प्लान है। जिससे व्यक्ति अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बचपन से यदि सेविंग करते हैं, तो उन्हें बैंक से शिक्षा कर्ज लेना नहीं होंगा। हमारे बैंक का घोष वाक्य ही “अपने लिए, अपनो के लिए” हमारे पास पेंशन प्लान, के साथ छोटी छोटी अवधि के लिए निवेश के प्लान भी उपलब्ध है। केवल इस क्षेत्र में इमानदारी, विश्वास के साथ अपने पॉलिसी धारकों को सेवाएं देते रहना ही मेरा लक्ष्य है।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मिश्रा ने स्वप्निल शिंदे का स्वागत कर उन्हें एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी की और प्राप्त निमंत्रण पत्र भी सौंपा। स्वप्निल कल प्रातः पंजाब मेल से भोपाल जाएंगे भोपाल से फ्लाइट से दिल्ली एवं दिल्ली से कल ही मलेशिया के लिए उड़ान भरेंगे। उनकी सुखद यात्रा के लिए पत्रकारों के साथ सभी परिवार, पॉलिसी धारकों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर पिता नरेंद्र शिंदे के संग बैंक में कार्यरत स्टॉफ से प्रवीन राठौर, आकाश अग्रवाल, झील शाह एवम ललित पाटिल उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.