मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग द्वारा दिनांक 02/08/2024 को शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास (नवीन) धूलकोट जिला बुरहानपुर एवं शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास शाहपुर जिला बुरहानपुर के छात्रावास में निवासरत बालकों का सिकल सेल एनीमिया टेस्ट परीक्षण किया गया और मनकक्ष विभाग के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई।
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर परीक्षार्थी जीवन में एक विद्यार्थी को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के उपाय को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए उठाए गए ठोस कदम “मनहित एप “एवं “टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 24 घंटे अवेलेबल निशुल्क स्वास्थ्य सेवा टोल फ्री नंबर (14416 )” की जानकारी भी छात्रावास के अधीक्षक एवं उपस्थित छात्रों को दी गई। साथ ही सिकल सेल एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए पोषण आहार के बारे में एवं शालेय टीकाकरण के महत्व, स्वच्छता, व्यायाम एवं नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी गई।
मानसिक अस्वस्थता या मानसिक विकार होने पर जिले में स्थित मनकक्ष विभाग से सलाह एवं परामर्श के बारे में अधीक्षक एवं छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, सपोर्टिंग नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला जाधव एवं शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास शाहपुर जिला बुरहानपुर के अधीक्षक श्री राजेंद्र पाटील एवं शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास (नवीन) धूलकोट जिला बुरहानपुर से श्री जवान सिंह कन्नौजे, शाहपुर एवं धूलकोट छात्रावास से छात्रावास में निवासरत छात्र उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.