नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
अक्टूबर 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते राज्य की आधी आबादी को नारी शक्ति सम्मान से जोड़कर प्रति माह 1500 रुपए देने का वादा करने वाली शिंदे-फडणवीस सरकार की तीर्थ दर्शन योजना का शासन ने प्रचार शुरू कर दिया है। जिलाधीश आयुष प्रसाद के आदेश पर हर तहसील के राजस्व प्रमुख बुजुर्गों के बीच जा कर योजना की जानकारी दे रहे है। जामनेर में तहसीलदार नाना साहब आगले जेष्ठ नागरिक सेवा संघ के कार्यालय पहुंचे जहां पांडुरंग केशव नेरकर ने उनका स्वागत किया। आगले ने बताया कि तीर्थ दर्शन योजना के लिए उम्र के 65 साल पूरे कर चुके सीनियर सिटीजन आवेदन कर सकेंगे।
पात्र लाभ धारक को तीर्थाटन के लिए आने वाले खर्च का 30 हजार रुपए सरकार देगी। योजना के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करे उन आवेदनों की जिला समिती की ओर से स्क्रुटनी करी जाएगी उसके बाद योजना के लिए चयनित होने पर अवगत कराया जाएगा। मौके पर नायाब तहसीलदार प्रशांत निंबोलकर, राजस्व मंडल अधिकारी विजय पाटील मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने ई फसल निरीक्षण मुहिम को भी आरंभ किया है। इससे फसल बीमा के लाभ को चिन्हित किया जाना है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.