जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी रावत ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, 7 अगस्त को 'हरियालो राजस्थान' के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम के दिए निर्देश | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी रावत ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, 7 अगस्त को 'हरियालो राजस्थान' के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम के दिए निर्देश | New India Times

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी रावत एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार द्वारा जिले के विभिन्न 6 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने आगामी 7 अगस्त को हरियालो राजस्थान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए संस्था प्रधानों और स्टाफ के साथ में चर्चा की और उसको सफल बनाने के लिए आवश्यपक निर्देश प्रदान किए। प्रभात फेरी एसडीएमसी, एसएमसी की बैठकर 5 अगस्त को आयोजित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा का निरीक्षण किया वहां पर प्रार्थना सभा संचालित पाई गई और कुछ शिक्षक लेट भी आए उन सबको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। रामसेवक गर्ग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरानी खेड़ा में सभी क्लासेस सुचारू रूप से संचालित पाई गई और सभी शिक्षक व्यवस्थित रूप से क्लासों में बच्चों को शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरानी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में भी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करीमपुर में वृक्षारोपण और प्रवेश उत्सव के बारे में प्रभारी इंचार्ज से जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी रावत ने बिंदुवार वार्ता की और कुछ जो कमियां थीं उनको सुधारने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी और एसडीएमसी के आमंत्रण पत्र के संबंध में कोई समुचित जवाब नहीं देने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और एमडीएम का निरीक्षण करने पर पाया कि एक से पांच तक के कुल 35 विद्यार्थियों को उपस्थित बताया गया था जबकि भौतिक रूप से देखने पर पाया कि वह मात्र 25 विद्यार्थी ही उपस्थित थे इस संबंध में भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। तत्पश्चात महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुरानी छावनी का अवलोकन किया और वृक्षारोपण तथा प्रवेश उत्सव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading