अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
इटवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मिश्रौलिया मय शिवदासपुर में कुछ अराजकतत्वों ने आज गुरूवार को कब्रिस्तान व गौचर की जमीन को कब्जा करने के साथ बगल के मदरसा अरबिया अहले सुन्नत कादरी की छत पर चढ़कर भगवा झण्डा लगाया और धार्मिक नारा लगाकर साम्प्रदायिक माहौल को बिगाडने का प्रयास किया लेकिन इटवा पुलिस की तत्तपरता से मौके पर शांति व्यवस्था क़ायम रही।
इटवा पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि थाना इटवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिश्रौलिया मय शिवदासपुर में कब्रिस्तान/पशुचर की जमीन को लेकर हुए सामप्रदायिक विवाद के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 04 आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जाता है कि थाना इटवा अन्तर्गत ग्राम शिवदासपुर में पशुचर की जमीन जिसको कई वर्षाें से ग्रामवासियों द्वारा कब्रिस्तान के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है। उक्त जमीन पर कुछ अराजकतत्वों द्वारा गुरूवार को पोल और बल्लियां गाड़कर कब्जा किया जाने लगा तथा उसी जमीन से सटे मदरसा पर एक धर्म विशेष का झण्डा लगा दिया व नारा लगाने लगे। उक्त के सम्बन्ध में जैश मोहम्मद पुत्र सई मो. निवासी ग्राम मिश्रौलिया मय शिवदासपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के लिखित तहरीर के आधार पर थाना इटवा पर मु0अ0सं0 119/24 धारा 329(3)/ 191(2)/301/353(2) बी0एन0एस0 विरुद्ध अभियुक्तगण मोहित यादव पुत्र पुजारी यादव, विनीत मिश्रा पुत्र ब्रिजकिशोर मिश्रा, गोविन्द विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा साकिनान मिश्रौलिया मय शिवदासपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर तथा सुभाष चौधरी पुत्र रामविकास चौधरी ग्राम अकोलिहा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर व 5-6 लोग नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण मोहित यादव, विनीत मिश्रा, गोविन्द तथा सुभाष चौधरी उपरोक्त को इटवा पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में स्थिति को देखते हुए मौके पर शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती की गयी है। शान्ति व्यवस्था कायम है और ग्रामीण व शिकायतकर्ता पुलिस की कार्यवाही से आश्वस्त हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.