जिले की सभी तहसीलों में 22 और 23 नवंबर को होगा राजस्व न्याय शिविर का आयोजन  | New India Times

अवनाश द्विवेदी, कटनी ( मप्र ), NIT; ​जिले की सभी तहसीलों में 22 और 23 नवंबर को होगा राजस्व न्याय शिविर का आयोजन  | New India Timesकटनी जिले की सभी तहसीलों में 22 और 23 नवंबर को राजस्व न्याय शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने इसके मद्देनजर सभी एसडीएम और तहसीलदारों को शिविर आयोजन के लिये आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिये हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों, ग्राम और मजरा टोला में राजस्व न्याय शिविर के संबंध में लगातार मुनादी कराने, आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्था और शिविर में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये हैं। जिसके मद्देनजर विभिन्न तहसीलों में राजस्व शिविरों की स्थानीय स्तर पर मुनादी कराई जा रही है। शिविरों के आयोजन को लेकर राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने शिविरों को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

यहां आयोजित होंगे शिविर:-

22 और 23 नवंबर को आयोजित होने वाले राजस्व न्याय शिविरों का आयोजन कटनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भटगवां सुनहरा (पहाड़ी) में होगा। इसी प्रकार रीठी तहसील के ग्राम पंचायत नैंगवां और बड़गांव (बिलहरी) में शिविर आयोजित होंगे। वहीं बड़वारा तहसील के ग्राम पंचायत भादावर, विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत परसवारा, बरही तहसील के ग्राम पंचायत बगदरी में इन शिविरों का आयोजन होगा। इसी के साथ बहोरीबंद तहसील के ग्राम पंचायत बचौया (बहोरीबंद) और ग्राम पंचायत निमास (स्लीमनाबाद) में, ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत मुरवारी (ढीमरखेड़ा) और ग्राम पंचायत इमलिया (पानउमरिया) में ये शिविर आयोजित होंगे। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading