बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने विद्युत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने विद्युत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक | New India Times

सोमवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने विद्युत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर निरीक्षण उपरांत अधिकारियों की बैठक लेकर स्वीकृत कार्यों की प्रगति संबंधी समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रिफार्म बेसड् रिजल्ट लिंक रिवेम्प्ड डिस्ट्रीव्युशन सेक्टर स्कीम अंतर्गत बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि. से 58.69 करोड़ की स्वीकृति दिलाकर प्रस्तावित कार्य की प्रगति को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।

कार्यालय पहुंचकर ज्ञात हुआ कि आज़ादी पूर्व अर्थात् 5-7 दशक पुराने भवनों में विद्युत विभाग वरिष्ठ कार्यालय संचालित हो रहे हैं। विद्युत विभाग को लगभग 1 लाख वर्गफीट भूमि में से कुछ हिस्से पर नवीन कार्यालय भवन और आवासीय परिसर निर्माण स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बनाकर देने हेतु अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री को कहा। उक्त स्वीकृति और क्षेत्र को मिल रही सौगात पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव एवं उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आरआरआरडीएस अंतर्गत 239 ट्रांसफार्मर में से स्थापित किए गए 135 की ग्राम वार जानकारी ली तथा मार्च 2025 तक शेष समस्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत आपूर्ति और व्यवस्थाओ को मोदी जी व मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की मंशानूरूप शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो इसमें 81 लाख रुपए की लागत से 6 केपसिटर बैंक की स्थापना की जा रही है। इन केपसिटर की स्थापना से क्षेत्र के कृषकों 11 केव्ही लाईन में लो वोल्टेज की समस्या का सुधार होगा।

इसी प्रकार 33/11 के. वी. के 4 विद्युत उप केंद्रों एवं 19.29 किमी की विद्युत लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसमें राशि 9 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह 33/11 के. वी. विद्युत उप केंद्र चिंचाला मुक्तिधाम, शहर बुरहानपुर मंडी बाजार, ग्राम तुरकगुराडा एवं ग्राम धामनगांव में स्थापित किए जा रहे हैं। ग्राम तुरकगुराडा व ग्राम धामनगांव का 33/11 के. वी. सब-स्टेशन का कार्य भी अतिशीघ्र पूर्ण होने जा रहा है। इन कार्याें से ग्राम क्षेत्र के ग्राम पिपरी रै, चिड़ियापानी, धामनगांव व आस-पास के क्षेत्र की पेयजल व कृषकों विद्युत वितरण सुधार होगा।

श्रीमती चिटनिस ने बताया कि अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं 11 के. वी. लाइन तथा निम्न दाब लाईन के साथ 239 विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापना पर करीब 48.77 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। यह सुविधा क्षेत्र के वितरण केन्द्रों शाहपुर, फोफनार, खामनी, बांभाड़ा, चापोरा, ईच्छापुर, भावसा, लोनी, पातोंडा, लोधीपुरा, हटनूर, भोलाना सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 239 नवीन ट्रांसफार्मर की स्थापना से अतिभारित ट्रांसफार्मर की जलने एवं निम्न वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। क्षेत्र के हजारों कृषकों के कृषि पम्पों के कम वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा। साथ ही सबमर्सिबल पम्पों के जलने आदि की मरम्मत से बचाव भी होगा। मुख्य योजना का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों द्वारा समय पर किए जा रहे बिजली बिलों के भुगतान का सही प्रतिफल प्राप्त होगा और विद्युत कंपनी भी लाभ की स्थिति में होगी।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि वर्ष 2008 के पूर्व जहां बुरहानपुर जिले में 10 से 14 लाख यूनिट जिले में खपत होती थी। वहीं आज यह बढ़कर 24 से 29 लाख यूनिट हो गई है। तीव्रगति से बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए बिजली संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण किया जाना अति आवश्यक हो गया था। नहीं तो आगामी समय में घरेलू, खेती, औद्योगिक एवं व्यवसायिक पर इसका विपरित असर पड़ रहा था।

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिले में बढ़ती विद्युत खपत के कारण बुरहानपुर शहर एवं ग्रामीण के सभी उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज जैसी विद्युत समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसके निदान हेतु मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बुरहानपुर वृत्त से कार्यों के प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजकर विद्युत संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण करने के लिए स्वीकृति दिलाई गई है। यह कार्य होने से आगामी समय में उपभोक्ता/भार बढ़ने से भी वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ अधीक्षण यंत्री विनोद मालवीय, कार्य पालन यंत्री श्री मावस्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, बलराज नारायण नावानी, मुकेश शाह, नरहरी दीक्षित, प्रदीप पाटिल, स्वर्णसिंह बर्ने, रुद्रेश्वर एंडोले एवं रूपेश लिहनकर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading