अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में व्याप्त एवं आसमान छूती महंगाई के खिलाफ होली गेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि आज पूरे देश की जनता महंगाई से जूझ रही है लेकिन देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है आज गरीब गरीब होता जा रहा है तथा पैसे वाला अमीर होता जा रहा है एक मज़दूर के कमाने से घर का खर्चा नहीं चल रहा है जब तक उसके घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी रोजी-रोटी के लिए काम न करें आप बाजार में किसी भी सब्जी जिंस जैसे दाल चावल आदि व आम उपभोक्ताओं के नित्य प्रति प्रयोग में आने वाली छोटी-बड़ी वस्तुएं सभी महंगी हो गई है केवल सरकार के कर्मचारी एवं सरकार से लगे लोग ही महंगाई से मजे ले रहे हैं आम जनता काफी परेशान है।
केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी को राशन वितरित कर अपनी जिम्मेदारी को पूरा समझ रही है परंतु राशन आम गरीब आदमी को दिया जा रहा है उससे एक दिन का खर्चा चलना भी मुश्किल है केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 2024 मैं जो बजट पेश किया गया है उसमें गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए कोई प्रावधान नहीं है केवल बजट दिखावटी है केवल कागजी खाना पूरी है और केवल नरेंद्र मोदी का सिंहासन बचाने वाला बजट है केवल सहयोगियों को पैकेज रूपी झुनझुना दिखाया गया है महंगाई कम करने का कोई भी एजेंडा बजट में नहीं है जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
इस मौके पर नीलम कुलश्रेष्ठ शालू अग्रवाल,पार्षद अबरार कुरैशी, पुनीत बघेल, विवेक अग्रवाल, मनोज गौड़, जिलानी कादरी, अब्दुल रहमान, विपुल पाठक राखी चौहान, महेश चतुर्वेदी, गंगेश्वर सिंह, मुस्लिम कुरैशी, खुदा बख्श, मुरारी माहौर देवेंद्र कुमार लाला सुरेश शर्मा सूरजभान विवेक चौधरी धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.