मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
इन दिनों शहर के कुछ पत्रकारगण अवैध रेत माफियाओं और अवैध कॉलोनाइज़र्स को निशाना बनाए हुए हैं। युवा दबंग पत्रकार तौकीर आलम द्वारा की गई शिकायत के अनुसार शहर में अवैध रूप से लगातार रेत का उत्खनन किया जा रहा है। आजाद नगर, इरशाद नगर कॉलोनी और तोता मैना के सामने मैदान में रेत का ढेर लगा कर इकट्ठा किया जा रहा था और दिन रात मां ताप्ती नदी का सीना छलनी करके बेखौफ़ होकर प्रातःकाल से जेसीबी मशीनों एवं ट्रैक्टरों द्वारा रेत उत्खनन कर रहे थे। जिसकी शिकायत युवा पत्रकार समाजसेवी तौकीर आलम द्वारा खनिज अधिकारी कामना गौतम से की गई थी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन अधिकारियों के आने की जानकारी रेत माफियाओं को पहले से लग चुकी थी जिसके चलते किए गए रेत भंडारण को माफियाओं ने रातों रात गायब कर दिया।
बता दें कि खनिज विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार कही भी रेत उत्खनन के लिए जे सी बी मशीनों की अनुमति नहीं दी है। फिर भी रेत के ठेकेदार जे सी बी मशीनों का उपयोग कर प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली रेत का उत्खनन कर रहे हैं। जिले में चारों तरफ राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण खनन माफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कई जगह तो खुलेआम यह माफिया दादागिरी कर संम्बधित नेताओं के नाम से विरोध करने वाले लोगों को धमकाते हैं या तो रूपये देकर विरोध करने वाले का मुंह बंद कर दिया जाता है या फिर उसके साथ मारपीट कर धमकाया जाता है जिससे विरोध के स्वर दब जाते हैं। सम्बन्धित व्यक्ति के साथ घटना होने के बाद किसी भी थाने में इन खनिज माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज भी नहीं की जा सकती क्योंकि प्रत्येक थानों में इनकी पहचान तथा पहुँच होती है। शिकायत बाद अवैध रेत खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.