वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
पसगवां ब्लाक में रोड का इस समय हाल बहुत खराब है जहां देखो वहां रोड टूटी पड़ी हुई है जो की सरकार रोड के लिए पानी जैसे पैसा बहा रही है।रोड के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है कुछ नाम चीन ठेकेदार की लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसमें बरवर रोड से पसगवां जाने वाले रोड पर इतनी सड़क जर्जर पड़ी हुई है जोकि रोड पर निकलन दुश्वार हो रहा है जिससे राहगीरों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।रोड पर पानी का कोई निकास नहीं है पानी रोड पर भरा रहता है जिससे निकलने वाले वाहन चालकों को पानी से होकर निकलन पड़ रहा है।
मुक़द्दरपुर कुइयां खेड़ा के वाहनों के चालक गिर जाते हैं। इस ओर कोई नेता और कोई भी अधिकारी की नज़र नहीं पड़ा रही है इससे साफ जाहिर होता है सबको इस बात की जानकारी होते हुए भी कोई देखने नहीं आता है इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया की हमने इस बात की जानकारी कुछ अधिकारियों को बातया और उन लोगों ने अभी तक हमें बताया की सड़क सही करवा देंगे लेकिन अभी तक सड़क सही नहीं हुई है जिसमें कहा जाता है की रोड टूटी पड़ी है रोड को भी सही नहीं किया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.