सरवर खान ज़रीवाला, भोपाल, NIT; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आजगुरुवार सुबह किन्नरों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते किन्नरों के बीच का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक किन्नर ने चाकू से दूसरे किन्नर पर हमला कर दिया। चाकू की वार से घायल हुए किन्नर को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यह घटना राजधानी के टीलाजमालपुरा इलाके की है। किन्नर पर हुए हमले के विरोध में बड़ी संख्या में मौजूद किन्नरों ने टीलाजमालपुरा थाने का घेराव किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद किन्नरों ने घेराव बंद किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवारा निवासी किन्नर काजल का आज गुरुवार सुबह किन्नर हिना से विवाद हो गया। हिना जब टीलाजमालपुर इलाके से निकल रही थी, इस दौरान काजल अपने दो साथी के साथ आई और हिना पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल किन्नर हिना को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर है कि इस हमले में हिना के पेट में 35 टांकें आए हैं।हमले में घायल हुई हिना का आरोप है कि काजल, किन्नरों की गुरु सुरैया की जगह लेना चाहती है। इस चक्कर में वह अपना वर्चस्व कायम करने के लिए किन्नरों पर हमला कर रही है। वहीं किन्नर काजल का आरोप है कि हिना एक नकली किन्नर है। वह सिर्फ पैसों की वसूली करने के लिए किन्नर बनती है।
किन्नर हिना पर हुए हमले के विरोध में किन्नरों ने आज गुरुवार को टीलाजमलापुरा थाने का घेराव भी किया। घेराव करने वाले किन्नरों का आरोप था कि हमलावर किन्नर काजल को गिरफ्तार किया जाए। बाद में पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद किन्नरों ने घेराव खत्म किया।
टीला जमालपुरा पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.