दयाशंकर पांडे, प्रतापगढ़ (यूपी), NIT;
प्रतापगढ जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार अभय दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत कर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शगुन गौतम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि SP शगुन गौतम ने मान्यता प्राप्त पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए उनका कैमरा छीना और पूरा फुटेज डिलीट कर दिया। बत्तमीजी करने वाले एसपी पत्रकार SP शगुन गौतम के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पत्रकार अभय दास ने की है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ एसपी शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आये हुए पीड़ितों के साथ अभद्रता कर रहे थे जिसका वीडियो मान्यता प्राप्त पत्रकार अभय दास ने बना लिया, उसी पर गुस्सा होकर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पत्रकार से कैमरा जबरदस्ती छीन कर उसमें से पूरी फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और बड़ी मुश्किल से कैमरा वापस दिया और साथ ही धमकी भी दिया गया कि शिकायत कहीं पर भी करोगे तो तुम्हारे खिलाफ कई थानों में फर्जी मुकदमा करवा कर जेल में डाल दूंगा। मेरा मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर सकता।आरोप है कि कई महीनों से अपनी दबंगई पर मंत्रियों के आशीर्वाद से प्रतापगढ में रहकर एसीपीईकई अवैध कार्य करवा रहे हैं, जिसमें गंगा के तराई क्षेत्रों में खनन का कार्य कई वर्षों से चल रहा है वह और ज्यादा फल फूल रहा है, जिस मामले में पुलिस के संरक्षण की बात सामने आ रही है।सइस के अलावा गांजा की तस्करी भी चल रही है। हरियाणा की अवैध दारू की तस्करी, लूट, छिनैती, हत्त्या लगातार हो रहा है। योगी सरकार में बड़े पैमाने पर लूट हत्त्या हो रही है, जिले भर में मोटर साइकिल चेकिंग के नाम पर जनता से वसूली कर शोषण हो रहा है लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है, क्योंकि मंत्री जी की कृपा इनके साथ है। अपराधियो को यहां पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिससे पूरे जिले में अपराधिक गतिविधियां बढ रही हैं जिससे जिले की कानून व्यवस्था चरमरा गई है ऐसे में क्या मुख्यमंत्री जी इस ओर ध्यान देने का कष्ट करेंगे???
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.