एनआरएमयू किसी राजनीतिक पार्टी की यूनियन नहीं: त्यागी | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

एनआरएमयू किसी राजनीतिक पार्टी की यूनियन नहीं: त्यागी | New India Times

एनआरएमयू मुरादाबाद मंडल की तरफ से सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी व शाखा सचिव शिव कुमार के नेतृत्व में एनआरएमयू शाहजहांपुर द्वारा कर्मचारियों से जन सम्पर्क स्थापित किया गया। टीसुआ से तिलहर तक प्रत्येक स्टेशन व गेट पर चले कर्मचारी जन सम्पर्क में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी सहसचिव जितेंद्र कुमार अजयसिंह धर्मनाथकुमार यतिंद्र त्रिवेदी शामिल रहे। इस अवसर पर यूनियन द्वारा स्टेशन मास्टर सिंगनल विभाग टीआरडी विभाग एवम मुख्य रूप से ट्रैकमैन कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया गया।

इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि एनआरएमयू किसी राजनीतिक पार्टी की यूनियन नहीं है यह कर्मचारियों के लिए कर्मचारियों की यूनियन है जो की हमेशा कर्मचारियों व रेल के उत्थान की सोच रखती है यूनियन ने कर्मचारियों के लिए काम के घंटों का निर्धारण, वेतन आयोग का गठन, बोनस, केडर रिस्चरिंग, लार्जेश स्कीम में बच्चों को नौकरी, स्काउट व स्पोर्ट्स कोटे अप्रेंटिश में बच्चों को नोकरी, टीए एंनडीए में बढ़ोत्तरी, एसी पास, 14/2 में कर्मचारियों की पुनः बहाली, मेडिकल सुविधा, चिल्ड्रन एजूकेशन भत्ता, महिलाओं को चाइल्ड केयर लीव, मातृ लीव, पुरुषों को पितृ लीव, एमएसीपी, 4800/5400 ग्रेड पे आदि तमाम सुविधाएं दिलाने का काम किया है अब तीन बड़े मुद्दे पुरानी पेंशन की बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन और एलडीसीई ओपन ऑल पर यूनियन लड़ाई लड़ रही है ऐसे में कर्मचारियों का साथ चाहिए जल्दी यह लड़ाई भी संगठन जीतेगा बस कर्मचारी अपनी ताकत को बंटने न दें और जान ले की एनआरएमयू ही उनका सच्चा हितैषी संगठन है।

मंडल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी व सह सचिव अजय सिंह ने कहा कि सभी ADENs के जूरिडिक्शन में 2019 में ट्रैकमेंटेनर्स को रिस्ट्रक्चरिंग का लाभ देने के बाद 2020 से अपग्रेडेशन प्रमोशन नहीं हुआ था जो 2020 से लंबित चल रहा था जिसको एनआरएमयू द्वारा पीएनएम आइटम बनाया गया, यूनियन द्वारा अनेकों बार मंडल रेल प्रबंधक स्तर पर उठाने का काम किया गया, यूनियन के अथक प्रयासों से 2400 से 2800 के प्रमोशन हेतु कमेटी गठित कर दी गई थी एवम इसका लाभ ट्रैकमेनो को मिल रहा है।

जितेंद्र कुमार व धर्मनाथ कुमार ने कहा कि यह रिस्टचरिंग ट्रैकमैनो के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़ कर संगठन द्वारा दिलाई गई है परंतु प्रशासन की हठ धर्मिता एवम लापरवाही से कर्मचारियों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया अब एनआरएमयू के प्रयास से यह कार्य होने जा रहा है। सचिव शिव कुमार ने कहा कि एनआरएमयूं कर्मचारियों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा। मुख्य रूप से अजय सिंह धर्मनाथ, नरवीर, सुनील, राजीव, याटेंद्र,चंदा, रामकिशोर ,पहाड़िया, भगवान दास, कुलदीप,  कौशिक,  जितेंद्र, राजीव, समरदीप, अंकित, अस्वनी, सैफ, धर्मेंद्र, पाल सिंह आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading