साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पूर्व राज्यमंत्री, विरोधी पक्षनेता डॉ आसिफ शेख ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व अर्थमंत्री अजितदादा पवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मीरा-भाईंदर शहर में अलग अलग जगहों पर होर्डिंग लगाकर अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के लिए शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि इन होर्डिंग्स में डॉ आसिफ शेख ने अजितदादा पवार के माताजी श्रीमती आशाताई अनंतराव पवार के फोटो के साथ एनडीए महायुती के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, सुनेत्रा पवार, छगन भुजबळ, हसन मुश्रिफ आदि के फोटो भी विशेष तौर पर लगाये गये हैं। इस संदर्भ में डॉ आसिफ शेख ने कहा कि अजितदादा पवार पिछले 30 साल से महाराष्ट्र के मंत्री, वित्त मंत्री व तीन बार उपमुख्यमंत्री रहते हुए सभी जात पात संप्रदाय के लोगों को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव महाराष्ट्र राज्य का चहुमुखी विकास करते आये हैं। सुबह सूरज निकलने से पहले 6 बजे से देर रात तक 18 घंटे प्रतिदिन काम करते हैं। सरकार चलाने का उनको प्रदीर्घ अनुभव होने से प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड भी है। डॉ आसिफ शेख ने कहा कि महायुति में एनसीपी को 85 से 90 सीट विधानसभा में मिलेंगे ऐसा पूरा विश्वास है और ज्यादा से ज्यादा विधायक चुनकर आने के बाद निश्चित रूप से अजितदादा पवार का मुख्यमंत्री बनाना तय है। अजितदादा पवार के जन्मदिन सोमवार 22 जुलाई को है, उसके दो दिन पहले ही मीरा भाईंदर शहर के विभिन्न जगहों पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश जनरल सेक्रेटरी डॉ आसिफ शेख़ के होर्डिंग लगाने से शहर में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.