32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि आयुक्त ग्वालियर संभाग ने पुलिस लाइन ग्वालियर में किया शुभारंभ | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि आयुक्त ग्वालियर संभाग ने पुलिस लाइन ग्वालियर में किया शुभारंभ | New India Times

ग्वालियर में दिनांक 20.07.2024 से 24.07.2024 तक 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 20.07.2024 को पुलिस लाइन ग्वालियर स्थित परेड़ ग्राउंड में मुख्य अतिथि श्री मनोज खत्री, कमिशनर ग्वालियर संभाग एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन, श्री मिथलेश शुक्ला (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक एस.ए.एफ ग्वालियर जोन, श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु(भापुसे) पुलिस उप महानिरीक्षक  ग्वालियर रेंज, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) एवं श्री राकेश कुमार सगर(भापुसे) सेनानी द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ ग्वालियर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि आयुक्त ग्वालियर संभाग ने पुलिस लाइन ग्वालियर में किया शुभारंभ | New India Times

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उक्त खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विभिन्न जिलों की आठ टीमों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। तद्उपरान्त टीम मैनेजरों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया गया। इस अवसर पर सचिव आयोजन समिति एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया और खेलों के संबंध में प्रतिवेदन का वाचन किया और कहा कि खेल पुलिस विभाग के लिये कई दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह द्वारा कैप पहनाकर बैच लगाये गये।

मुख्य अतिथि श्री मनोज खत्री, कमिशनर ग्वालियर संभाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के आधुनिक समय में स्मार्ट पुलिसिंग होनी चाहिये, जिसके लिये शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है। खेलों के द्वारा हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और धैर्य की भावना सीखते है जिससे हमारा तन और मन स्वस्थ होगा तभी हम अच्छी पुलिसिंग जनसामान्य को दे सकते है। खेलकूद स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक है जिसे हमें अपने जीवन में निरंतर रखना चाहिये। उद्बोधन उपरांत मुख्य अतिथि ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ के लिये तथा प्रतियोगिता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनते है। इस अवसर पर उन्होने खिलाडियों से कहा कि अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। आप सभी खेल भावना से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर इस खेलकूद प्रतियोगिता को नई ऊंचाइयां प्रदान कर कीर्तिमान स्थापित करें।
पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु(भापुसे) द्वारा आयोजन में उपस्थित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दे जिससे आप सभी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

उद्बोधन के उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर जोनल स्पोर्टस ऑफीसर अति0 पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल द्वारा उपस्थित अतिथियों, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के अंत में शिवपुरी पुलिस और भिंड पुलिस टीम के बीच बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन एवं डीआईजी ग्वालियर रेंज ने भी बास्केटबॉल खेलकर अपना हुनर आजमाया जिसे देखकर सभी पुलिस कर्मियों एवं खिलाड़ियों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।

इस अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भोपाल में आयोजित अंतरजोन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श आज दिनांक 20.07.2024 से प्रारम्भ हुई 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता में बाहर के जिलों से 160 तथा ग्वालियर जिले से 116 कुल 276 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग एवं क्रासकंट्री आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा, जो कि पुलिस लाईन ग्वालियर के खेल ग्राउण्ड के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक षियाज़ के.एम, अति. पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading