योजनाओं का लाभ पात्रों को ही मिले: डीएम | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

योजनाओं का लाभ पात्रों को ही मिले: डीएम | New India Times

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण, जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत कुल 8 परियोजनाओं गुमटा, झपका दिलावरपुर, कुनिया जमालपुर, सहजनपुर, ढुकरी खुर्द, भैंसी-कुनिया जमालपुर द्वितीय, खड़गपुर विकासखण्ड- मदनापुर एवं कॉट कुल भौतिक 620.91 हे० के सापेक्ष वित्तीय रू0 154.7277 लाख एवं मनरेगा कर्वजेन्स के अन्तर्गत कुल 3 परियोजनाओं- कलुआपुर, भुसौरी द्वितीय, गढ़िया सरेली विकासखण्ड- सिंधौली एवं खुटार का भौतिक 100 हे0 वित्तीय 12.57828 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा प्रदान किया गया।

खेत तालाब योजना का अनुमोदन समिति द्वारा नही किया गया। एन०एम०एस०ए० योजनान्तर्गत परियोजना- बरौरा विकासखण्ड- सिंधौली हेतु भौतिक 58.50 हे० वित्तीय 48.925 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। योजना का लाभ देने वाले लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन अवश्य कर लिया जाए। भूमि कटान होने वाले स्थान पर वृक्षारोपण एवं घास लगाई जाए। किसानों की समस्या का प्राथमिकता पर समाधान निस्तारण किया जाए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading