निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

इटवा नगर पंचायत में कर्मचारियों का वेतन न मिलने का शतक पूरा हो चुका है फिर भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे कर्मचारी और उनका परिवार भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत इटवा में सफाईकर्मी, लाइन मैन या ड्राइवर कुल मिलाकर लगभग 127 कर्मचारियों का 105 दिन पूरा हो चुका है और अभी तक वेतन नहीं मिला है, कर्मचारी उधार और बकाया पे अपना घर चला रहे हैं। बताया जा रहा है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की हर महीने समय से वेतन आया हो, कभी 2 महीने बाद और कभी 3 महीने में वेतन मिलता रहा है। नगर पंचायत इटवा के ए.एस. इंटरप्राइज के ऑनर अमरनाथ चौबे हाथ पे हाथ रखे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार से ही कहा जा रहा है कि आज कल में वेतन मिल जाएगा लेकिन अभी तक कुछ संभावना नहीं दिख रहा है।
वहीं बगल के नगर पंचायत बिस्कोहर के अध्यक्ष अजय गुप्ता का कहना की मेरे यहां 120 लोग कर्मचारी लोग का हर महीने का वेतन 1 से 5 तारीख के अंदर कर दिया जाता है,
रही बात ये की दोनों जगह के टेंडर और मालिक एक ही नेम से है, फिर भी नगर पंचायत इटवा में ऐसा क्यों हो रहा है, इस जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदार लोग पर जल्द से जल्द करवाई किया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.