जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT; अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति हरदा जिले के ग्राम चारुवा के द्वारा आदिवासी गाँवों मे जाकर कपड़े एवं कंबल बाटे गये। आज भी आदिवासी क्षेत्रों में लोग गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। आज भी इस क्षेत्र में लोगों के तन पर कपड़े नहीं है। बच्चे ठंड में आज भी बिना कपड़ों के हैं। अंतरराष्टिय उपभोक्ता कल्याण समिती जिला हरदा चारुवा ने ग्राम चारुवा से ऐसे कपड़े जो उपयोग में नहीं हैं लेकिन उन लोगों के उपयोग के लायक हैं जो अपना तन ढकने में असमर्थ हैं। यह कपड़े उनके काम आयेंगे। समिती एवम् गायत्री परिवार सुन्दरकाण्ड मण्डल के द्वारा ग्राम से कपड़े एकत्र साथ ही पैसा क्लेक्शन कर 100 कम्बल खरीदे गये साथ ही मनाव अधीकार के सम्भाग अध्यक्ष खिरकिया के द्वारा भी खिरकिया से गर्म जरकीन एवं सुटर एकत्र कर सभी ने मिलकर आदिवासी ग्राम में जाकर लोगों में वितरित की।सइस काम में ग्राम तावखेडी, रानीझीरी कलाकाउ ,आरीया आदि गांवों के लोग बडी संख्या में शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.