रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, इंदौर (मप्र), NIT:
भोपाल स्टेशन और रानी कमलापति स्टेशन पर हॉल्ट लेने वालीं 10 ट्रेनें 14 जुलाई आज से बदले हुए रूट से चलेंगी। इसके चलते ये सभी ट्रेनें इन दोनों स्टेशनों के बजाय संत हिरदाराम नगर में हाल्ट लेंगी। कुछ ट्रेनें 18 तो कुछ 22 जुलाई तक बदले हुए रूट से चलेंगी। रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल के भुसावल मंडल में होने वाले गेज परिवर्तन और खंडवा यार्ड री मॉडलिंग कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। इन 10 ट्रेनों में भोपाल और आरकेएमपी स्टेशन से 4000 से ज्यादा यात्री आते-जाते हैं।
ये ट्रेनें रुकेंगी
• 11057 सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक।
• 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक। –
• 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 18 जुलाई को
•19436 आसनसोल-अहमदाबाद- एक्सप्रेस 20 जुलाई को 19483 अहमदाबाद-बरौनी = एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक
•19484 बरौनी-अहमदाबाद – एक्सप्रेस 14 से 19 जुलाई तक – एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक • 15066 पनवेल-गोरखपुर – एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस – एक्सप्रेस 17 जुलाई को 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 19 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल
एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक • 15066 पनवेल-गोरखपुर – एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस – एक्सप्रेस 17 जुलाई को 15068
बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 19 जुलाई को होल्ट करेगी।
46 एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ाए 92 जनरल कोच, 22 गाड़ियों में बढ़ाने की तैयारी
रतलाम आम यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसमें रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली 46 ट्रेनों में वर्तमान कोच कंपोजीशन के अलावा 92 अतिरिक्त जनरल श्रेणी कोच लगाना शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा 22 अन्य ट्रेनों की सूची भी बना ली है। आगामी दिनों में चरणबद्ध इन ट्रेनों में भी अतिरिक्त रूप से सामान्य श्रेणी के कोच जुड़ने लगेंगे। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार इन ट्रेनों में प्रमुख है 15636/15635 गुवाहाटी-ओखा, 20415/20416 वाराणसी-इंदौर, 20413/20414 काशी महाकाल 12976/12975 वाराणसी-इंदौर,जयपुर-मैसूर शामिल है।
भुसावल मंडल में ब्लॉक, 2 ट्रेनें निरस्त, 19 का रास्ता बदला
भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इससे 21 ट्रेनें प्रभावित होंगी। दो को निरस्त कर दिया है, इनमें 22 जुलाई की 01092/91 खंडवा-सनावद-खंडवा मेमू और 14 जुलाई की 04716 साईनगर शिर्डी-बिकानेर स्पेशल शामिल है। इसके अलावा 19 ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा।
रेलवे ने इन ट्रेनों का बदला मार्ग
. 16 व 20 जुलाई की 17019/20 हिसार-हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस वाया रतलाम-वडोदरा-सूरत-जल गांव होकर चलेगी। इसका वडोदरा, सूरत व नंदूरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।
• 14 से 21 जुलाई तक 12167/65 लोकमान्य तिलक- बनारस-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिवा -वसई रोड -सूरत – वडोदरा-रतलाम-भोपाल होकर चलेगी। इसका वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन में अतिरिक्त स्टॉपेज रहेगा।
• 14 से 21 जुलाई 15065/66 गोरखपुर -पनवेल -गोरखपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल -रतलाम -वडोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेल होकर चलेगी। यह उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत एवं वसई रोड स्टेशनों पर अतिरिक्त रुकेगी।
• 14 से 21 जुलाई तक 11057/58 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल होकर चलेगी। यह वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम और उज्जैन में रुकेगी।
• 15 से 22 जुलाई 19483/84 अहमदबाद-बरौनी -अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया आनंद – छायापुरी-गोधरा -रतलाम-भोपाल होकर चलेगी। इस ट्रेन का छायापुरी, रतलाम, उज्जैन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।
• 16 जुलाई की 22947 सूरत – भागलपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा रतलाम-भोपाल-इटारसी होकर चलेगी। इसका वडोदरा, रतलाम, उज्जैन में अतिरिक्त स्टॉपेज रहेगा।
• 16 से 21 जुलाई तक 12168 बनारस – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाया इटारसी-भोपाल -रतलाम-वडोदरा-सूरत-व सई रोड होकर चलेगी।
• 17 जुलाई को 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया भोपाल रतलाम- वडोदरा-सूरत होकर चलेगी। उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।
• 18 जुलाई को 19435 अहमदाबाद -आसनसोल एक्सप्रेस वाया आनंद-छायापुरी-गोधरा रतलाम-भोपाल होकर चलेगी।
• 18 जुलाई को 22948 भागलपुर-उधना एक्सप्रेस वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सरत होकर चलेगी। इसका उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
• 19 जुलाई को 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया भेस्तान -सूरत वडोदरा-रतलाम-भोपाल होकर चलेगी।
• 20 जुलाई की 22947 उधना – भागलपुर एक्सप्रेस वाया सूरत -वडोदरा-रतलाम-भोपाल होकर चलेगी। यह ट्रेन उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत स्टेशन पर -अतिरिक्त रूप से रुकेगी।
• 20 जुलाई को 19436 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस वाया भोपाल -रतलाम-गोधरा -छायापुरी-आनंद होकर चलेगी।
• 14, 16, 21 व 23 जुलाई को 03417/18 मालदा टाउन -उधना -मालदा टाउन स्पेशल वाया भोपाल –नागदा-रतलाम-वडोदरा -उधना होकर चलेगी। वडोदरा, रतलाम व उज्जैन में अतिरिक्त स्टॉपेज रहेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.