रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला भारत माला परियोजना अंतर्गत देश का सबसे बड़ा दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे सुविधा के आभाव में यात्रियों के लिए खतरे का हाईवे रोड होता जा रहा है। बीते एक माह में अनेक दुर्घटनाओं के बाद भी इस मार्ग पर सुरक्षा के कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं।
बीती रात करीब 10 बजे के आस पास रतलाम-थांदला के मध्य अज्ञात हमलावरों ने झाबुआ के थांदला नगर में रहने वाले पत्रकार जिला पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष कादर शेख के वाहन पर हमला कर दिया। यह तो गनीमत रही की वे वहान में अन्दर नीचे बैठ गए जिससे उन्हें कोई चोट नहीं आई। इस मार्ग पर हमलावरों ने 10 अलग-अलग अन्य वाहनों को भी निशाना बनाया।
शासन प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए कादर भाई बताते हैं की घटना के तुरंत बाद उन्होनें इसकी सूचना 8 लेन टोल के माध्यम से परियोजना अधिकरी व अन्य को दी तथा स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करवाया लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई।
थांदला एसडीएम तरुण जैन जरूर एसडीओपी के साथ घटना स्थल पर पहुँचे पर अभी तक उक्त घटना पर कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना कि घोर निंदा करते हुए पत्रकार जगत में भी गहरा रोष है जिसे व्यक्त करते हुए आईजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर, एआइजे के तहसील अध्यक्ष समकित तलेरा, उपाध्यक्ष इमरान खान प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष रहीम शेरानी, फिरोज लिमखेडा, ने जिला पत्रकार सुरक्षा समिति जिलाध्यक्ष के वाहन पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल से निवेदन किया है।
कि दिल्ली मुम्बई ऐठ लेन मार्ग पर सुरक्षा के इंतज़ाम किये जायें व ऐसी घटना करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में यात्रियों की जान ओ माल की सुरक्षा हो सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.