शारदा नदी के निशाने पर है करसौल सिंघिया, बझेडा, नया पुरवा गांव। राकिशसं के पदाधिकारियों ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

शारदा नदी के निशाने पर है करसौल सिंघिया, बझेडा, नया पुरवा गांव। राकिशसं के पदाधिकारियों ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा | New India Times

राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने अपने पदाधिकारियों के साथ तहसील गोला के बाढ़ ग्रस्त गांव बझेड़ा, रामनगर, करसौल, चकपुरवा, नयागांव और सिंघिया आदि गांवों का दौरा किया और करसौल, सिंघिया, बझेड़ा, नया पुरवा सहित कई गांवों को शारदा के कटान से बचाने और तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने बताया कि रामनगर और चकपुरवा गांव पिछले वर्ष शारदा नदी में समा गये थे और सैकड़ो एकड़ फसल नष्ट हो गई थी ग्रामीण गांव छोड़कर आसपास बस गए थे। इस बार करसौल सिंघिया और बझेडा, गांव अब शारदा नदी के निशाने पर है जबरदस्त कटान हो रहा है ग्रामीण अपने घर खाली कर बंधे के पास झिल्ली और खरफूस डालकर गुजर बसर कर रहे हैं।

शारदा नदी के निशाने पर है करसौल सिंघिया, बझेडा, नया पुरवा गांव। राकिशसं के पदाधिकारियों ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा | New India Times

पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने बताया कि रामनगर और चकपुरवा गांव पिछले वर्ष शारदा नदी में समा गये थे और सैकड़ो एकड़ फसल नष्ट हो गई थी ग्रामीण गांव छोड़कर आसपास बस गए थे। इस बार करसौल सिंघिया और बझेडा, गांव अब शारदा नदी के निशाने पर है जबरदस्त कटान हो रहा है ग्रामीण अपने घर खाली कर बंधे के पास झिल्ली और खरफूस डालकर गुजर बसर कर रहे हैं।

चक पुरवा गांव के रामनरेश यादव, परसराम, करनेश यादव, आशुतोष और अमन ने बताया कि पिछले वर्ष बाढ़ से उनके गांव के तीन घर बचे थे वह भी इस बार बाढ़ में शारदा नदी के आगोश में चले गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी तो दूर क्षेत्रीय लेखपाल तक उनका हाल लेने नहीं आया न ही कोई राहत सामग्री ही बांटी गई है।

बझेरा गांव के शिवपूजन लाल जयपाल सिंह, कमलेश, मनोज कुमार आदि ने बताया कि शारदा नदी 5 वर्ष पूर्व उनके गांव से लगभग 7 किलोमीटर दूर छोटे से दायरे में बहती थी अब स्थिति यह है कि नदी ने अपना दायरा बढ़ा लिया है और खेतों फसलों को नष्ट कर गांव में प्रवेश करने के लिए तत्पर है यदि समय रहते स्थाई रूप से बंधा का निर्माण किया गया होता तो फसलों और गांव भी बचाया जा सकता था, अब उनके गांव के ऊपर हर समय नदी का खतरा बना हुआ है।

रामेश्वरपुर ग्राम पंचायत के सुरेंद्र सिंह हरनीर सिंह ने बताया कि वह लोग शारदा नदी के बाढ़ कथन की समस्या को लेकर लखीमपुर से लखनऊ तक के अधिकारियों से मिलकर शारदा नदी के रास्ते को सीधा करने की मांग कर चुके हैं किंतु कोई प्रयास न कर सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा सेवानिवृत्त फौजी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल कुमार, ग्राम पंचायत अध्यक्ष जय सिंह यादव, शशांक वर्मा, नगर अध्यक्ष राहुल वर्मा आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading