मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
उपभोक्ता अधिकार संगठन बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने उपनगर लालबाग शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 47 में अमृत जल धारा योजना का पानी पीला, बदबूदार, जंतु वाला निकलने की शिकायत को लेकर शनिवार को नगर निगम पहुंचे। उपभोक्ता अधिकार संगठन के पदाधिकारियों में प्रीतम महाजन, संतोष पाटिल, ममता कोरी, संदीप भालसिंग, अनिल डिगे, संतोष लहाने ने नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन के साथ जंतु, बदबूदार पानी की बोतल सौंपते हुए कहा कि वार्ड में चल रहे अमृत जलधारा योजना के पानी की जांच की जाए। जगह-जगह पाइप लाइन लिकेज है, उसे भी दुरुस्त किया जाए। और जब तक पानी शुद्ध ना हो तब तक कुएं का ही पानी चलने दें।
संगठन के पदाधिकारी प्रीतम महाजन ने यह भी कहा कि जल ही जीवन है, जल का समाधान कैसे होगा?? इस बदबूदार पीला पानी जिसमें जंतु निकल रहे हैं, वह पानी पीने को मजबूर कर रहे हैं? वह पानी पीने से वार्ड के पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों, को गंभीर बीमारी या बीमार हो सकते हैं एवं किसी की जान भी जा सकती है। उसकी ओर उचित ध्यान दिया जाए। उपभोक्ता अधिकार संगठन के सभी पदाधिकारियों की शिकायत को निगम आयुक्त ने गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि आपके वार्ड की पानी की जांच के लिए निगम द्वारा टीम भेजी जाएगी जिसकी जानकारी आपको फोन के माध्यम से देकर आपके सामने पानी चेक करते हुऐ वार्ड में आपको बुलाया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.