अतिश दीपंकर, पटना (बिहार), NIT; बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव पुलिस द्वारा रानी दियारा में कॉन्बिंग ऑपरेशन किया जा रहा है। अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है, साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि वहां खेती कर रहे किसानों के अंदर अपराधियों का भय ना रहे और किसान भयमुक्त हो करके अपनी खेती अच्छी तरह कर सकें। इसी प्रयास के तहत आज कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।पिछले दिनों रानी दियारा के कक्कू यादव के हत्या के बाद इस पोज में पुलिस दिखाई दे रही है। पुलिस का मानना है कि कक्कू के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
DSP रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ,कक्कू यादव की हत्या के बाद संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं दियारा क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आज पीरपैती, एकचारी, अंतीचक थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों में सघन कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दियारा में कुख्यात अपराधी गजाधर कापड़ी ,भोला मंडल ,नरेश मंडल एवं उसके समर्थकों के बौंसा में रहने के एवं छिपने के ठिकानों पर सघन छापेमारी की गई और दियारा क्षेत्र में खेती कर रहे किसानों के बीच भयमुक्त वातावरण बहाल करने का प्रयास किया गया।DSP श्री कौशल ने बताया कि छापेमारी में एसटीएफ / सैप एवं जिला पुलिस बल को लेकर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि, छापामार टीम में कहलगांव अंचल के सिद्धेश्वर रजक , बुद्धाचक थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार , एकचारी थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार , पीरपैंती थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, अंतीचक थानाध्यक्ष राजेश कुमार, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन , सनौला थानाअध्यक्ष बरुण कुमार, घोगा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ,सनोखर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और कटिहार कुरसेला थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सहित कई पुलिसकर्मी थे। उन्होंने कहा कि, छापेमारी दल में एसटीएफ जमालपुर यूनिट के 25 जवान एवं एक पदाधिकारी भी शामिल थे।DSP रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। इस अभियान में सभी पुलिस पदाधिकारी अपने- अपने सशस्त्र बल के साथ छापामारी दल में थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.